जबलपुरमध्य प्रदेश

दिवाली से पहले एक्शन में खाद्य विभाग : छिंदवाड़ा की दो बड़ी मिठाई दुकानों पर मारा छापा, सैंपल जांच के लिए भेजे

दिवाली से पहले खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। दरअसल, मिलावट से मुक्ति अभियान और आगामी त्यौहार के चलते छिंदवाड़ा जिले में खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने मोहखेड़ और शहर की मिठाई दुकानों व कारखानों की जांच की। यहां से मिठाइयों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं।

छिंदवाड़ा में खाद्य विभाग ने मारे छापे

वैशाली राजपुरोहित और न्यू बनारसी स्वीट्स में की जांच

छिंदवाड़ा के खाद्य सुरक्षा अधिकारी गोपेश मिश्रा ने बताया कि गुरुवार को शहर के राजपाल चौक स्थित वैशाली राजपुरोहित स्वीट्स के मिठाई बनाने के कारखाने और पाटनी टॉकीज स्थित न्यू बनारसी स्वीट्स के मिठाई बनाने के कारखाने की जांच की गई। राजपुरोहित स्वीट्स के कारखाने से दूध की बर्फी और न्यू बनारसी स्वीट्स के कारखाने से मावे का सैंपल लिया गया है।

इसके अलावा मोहखेड़ तहसील के उमरानाला स्थित चिंटू किराना से मसूर दाल, धनराज किराना से मैदा का सैंपल लिया गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- सीधी : मां ने तीन बच्चों के साथ खाया जहर, जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे मासूम; जानें पूरा मामला

लैब भेजे गए सैंपल

निरीक्षण के दौरान न्यू बनारसी स्वीट्स के कारखाने में अनियमितताएं पाई गई है। संचालक को नोटिस जारी कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि खाद्य विभाग द्वारा जो सैंपल लैब भेजे जाते हैं, उसकी रिपोर्ट में देर हो जाती है। ऐसे में यह पता करना मुश्किल हो जाता है कि किस दुकान में किस-किस्म की मिठाई बेची जा रही है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button