ग्वालियर। घने कोहरे के कारण ग्वालियर में एक सड़क हादसा हो गया। शुक्रवार को एक ट्रक रेलिंग तोड़ते हुए रॉन्ग साइड पुलिया से टकरा गया। पुलिया से टकराने के कारण ट्रक में आग लग गई। पुलिस ने ट्रक का कांच तोड़कर ड्राइवर को बाहर निकाला।
पुलिया से टकराने से ट्रक में लगी आग
शुक्रवार को सुबह ट्रक डबरा से ग्वालियर की तरफ आ रहा था। जिसका ड्राइवर धौलपुर निवासी छविराम निषाद पुत्र शिवचरन निषाद है। सुबह घना कोहरा था जिसके कारण ट्रक झांसी-ग्वालियर हाइवे पर बिलौआ स्थित खच्चू बाबा की दरगाह के पास रेलिंग से टकरा गया और रॉन्ग साइड जा पहुंचा। सामने से आ रहे वाहन को बचाने में ट्रक पुलिया से टकरा गया और क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिया से टकराने के कारण ट्रक में आग लग गई।
ये भी पढ़ें: गोहद में ट्रक और बस की भिड़ंत, ट्रक ड्राइवर की मौत; 2 गंभीर घायल
ड्राइवर फंसकर हुआ बेहोश
हादसे में ट्रक का दरवाजा भी जाम हो गया था। जिसमें ड्राइवर छविराम फंसकर रह गया और बेहोश हो गया था। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक का कांच तोड़कर ड्राइवर को बाहर निकाला। उसकी हालत खराब देखकर तुरंत ही उसे अस्पताल भिजवाया।
ये भी पढ़ें: MP में कोरोना संक्रमण की स्थिति विस्फोटक : 24 घंटे में 1320 नए केस, इंदौर और भोपाल में बिगड़े हालात