अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

जापान में फैला फ्लू, 1.50 लाख से ज्यादा मरीज 5 हजार हॉस्पिटल में भर्ती

दुनियाभर के कई देश नई संक्रामक बीमारी इन्फ्लूएंजा से जूझ रहे

टोक्यो। कोरोना की कई खतरनाक लहर झेल चुकी दुनिया इन दिनों फिर नई संक्रामक बीमारी से जूझ रही है। सबसे बुरी हालत जापान की है। यहां लगभग 5000 अस्पतालों में फ्लू के लगभग 1,66,690 मरीज भर्ती हैं। इन्फ्लूएंजा से जूझ रहे लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। बता दें, रोगियों की संख्या एक दशक में सबसे तेज स्पीड से चेतावनी स्तर पर पहुंच गई है। जापान के अस्पतालों में इन्फ्लुएंजा रोगियों की औसत संख्या 10 सालों में सबसे तेज स्पीड से चेतावनी स्तर पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का दावा है कि कोरोना के बाद से लोगों में इन्फ्लुएंजा प्रतिरक्षा की कमी है।

नए साल के जश्न पर बढ़ेंगे और अधिक मरीज

जापान के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लगातार तीसरे हफ्ते भी इन नए वायरस के मामले बढ़े हैं। इसका मतलब यह है कि देश में साल के अंत और नए साल के जश्न के चलते वायरस और फैल सकता है। जापान में इन्फ्लुएंजा का प्रकोप आमतौर पर सर्दियों और फरवरी के अंत में होता है लेकिन इस साल अगस्त से मामलों में वृद्धि देखी गई।

फ्लू के लक्षण

  • बुखार
  • ठंड लगना
  • खांसी
  • गला खराब होना
  • बहती या भरी हुई नाक
  • मांसपेशियों या शरीर में दर्द
  • सिर दर्द
  • थकान
  • उल्टी करना
  • दस्त आदि

अमेरिकी एजेंसी सीडीसी ने जारी की अपील

  • सीडीसी के मुताबिक 6 महीने और उससे अधिक उम्र के सभी लोगों को जल्द से जल्द फ्लू का सालाना टीका लगवा लेना चाहिए।
  • फ्लू के लक्षणों में खुद से इलाज करने के बजाए डॉक्टर को दिखाने से मरीज जल्दी स्वस्थ हो सकता है।
  • कोरोना महामारी वाले प्रोटोकाल फॉलो करने के साथ मास्क लगाने की सलाह है।

कोरोना की तरह रहें अलर्ट

कावासाकी सिटी इंस्टीट्यूट फॉर पब्लिक हेल्थ के प्रमुख नोबुहिको ओकाबे ने कहा, संक्रमण को रोकने के लिए व्यक्तिगत उपाय कोरोना के समान ही हैं, जिनमें टीकाकरण करना, मास्क पहनना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना शामिल है।

अमेरिका में इस सीजन में 2300 से ज्यादा की मौत

इधर अमेरिका में 2023 के इस सीजन में अबतक फ्लू से कम से कम 2300 मौतें हुई हैं। अमेरिकी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के मुताबिक फ्लू से सैकड़ों मौतें हुई हैं। CDC के मुताबिक, 9 दिसंबर को खत्म हुए सप्ताह के दौरान इन्फ्लूएंजा से संबंधित दो बच्चों की मौत की पुष्टि हुई। इससे 2023- 2024 सीजन में कुल 14 बच्चों की मृत्यु हो गई।

भारत भी आया अलर्ट मोड पर केंद्र ने कहा- सजगता जरूरी

केरल में कोरोना का जो बदला हुआ स्वरूप मिला है, वह ओमिक्रॉन की फैमिली का पाया गया है। इसके चलते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय अलर्ट मोड पर आ गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि जेएन.1 नाम के इस बदले स्वरूप की गंभीरता का आकलन किया जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मॉनिटरिंग के लिए गठित की समिति के सदस्य डॉक्टर एनके अरोड़ा ने बताया कि फिलहाल ओमिक्रॉन के बदले हुए स्वरूप की कोई गंभीरता नजर नहीं आ रही है। बावजूद इसके सजगता बेहद जरूरी है।

कर्नाटक के मंत्री बोले- अभी किसी प्रतिबंध की तैयारी नहीं

इधर केरल में बढ़ते कोविड मामलों के जवाब कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा कि वर्तमान स्थितियों को देखकर लगता है कि फिलहाल हमें घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसा भी नहीं कि हम इसे हल्के में लें, हमें सावधानियां बरतनी होगी। सीमावर्ती क्षेत्रों में जांच कराने और आवाजाही को प्रतिबंधित करने की मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि अभी ऐसी कोई स्थिति आई है। अभी किसी भी तरह के प्रतिबंध की कोई आवश्यकता नहीं है। वर्तमान में कर्नाटक में 58 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 11 में भर्ती हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button