
कोरोना काल में हार्ट की मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में युवाओं में हार्ट से जुड़ी समस्या ज्यादा देखने को मिल रही है। इसके पीछे की बड़ी वजह तनाव और असंतुलित लाइफस्टाइल है। लेकिन अक्सर हम इसे बहुत हल्के में ले लेते हैं। बता दें कि अभी हाल ही में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के हार्ट में ब्लॉकेज के कारण उनकी हार्ट की सर्जरी हुई है।
गंभीर स्थिति न बनने दें
जानकारी के मुताबिक, एक्टर सुनील ग्रोवर को इसके बारे में पहले से पता था। उन्हें पिछले हफ्ते मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टर्स ने उनके हार्ट में ब्लॉकेज बताई थी। जिसके बाद समय रहते ही उन्होंने सर्जरी करवा ली। डॉक्टर्स का कहना है कि इस स्थिति में दिल का दौरा भी पड़ सकता था। अगर समय पर इलाज नहीं करा जाए, तो हार्ट अटैक या कार्डियक अरेस्ट जैसी गंभीर स्थिति बन सकती है।
हार्ट में कोई समस्या है ?
हार्ट में ब्लॉकेज होने पर दिल की धड़कन धीमी हो जाती है और बॉडी ब्लड को सही डंग से पंप नहीं कर पाती है। इससे हार्ट बीट बढ़ने और कम होने लगती है। जिसके बाद हार्ट ब्लॉक कार्डियक अरेस्ट का खतरा बढ़ जाता है। बता दें कि हार्ट में ब्लॉकेज होने को लेकर हमारा शरीर कई संकेत देता है, जिससे आप समझ सकते हैं कि आपको हार्ट में कुछ समस्या है।
हार्ट में ब्लॉकेज के लक्षण
- चक्कर आना
- बेहोशी महसूस होना
- दिल की धड़कन का स्लो हो जाना
- दिल की धड़कन अनियमित होना
- सांस लेने में तकलीफ होना
- सीने में दर्द या बेचैनी होना
- एक्सरसाइज करने में कठिनाई होना
ये भी पढ़ें : World Cancer Day : कैंसर के इन शुरुआती लक्षणों को ना करें इग्नोर, जागरुकता से दी जा सकती है बीमारी को मात