राष्ट्रीय

आंध्र प्रदेश में बड़ा हादसा: ट्रेन की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत, CM जगन मोहन रेड्डी ने जताया दुख

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में सोमवार रात एक ट्रेन की चपेट में आने से करीब 5 लोगों की कुचलकर मौत हो गई। वहीं कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, ये हादसा जी सिगदम क्षेत्र के बटुवा में हुआ। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने घटना पर दुख जताया है।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक, ट्रेन की चपेट में आए सभी 5 लोग गुवाहटी जाने वाली एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के यात्री थे। पुलिस ने बताया कि बटुवा गांव में टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से ट्रेन रुकी हुई थी, जिसके बाद ये लोग बगल वाली रेलवे ट्रैक पर उतर गए। तभी दूसरी ओर से कोणार्क एक्सप्रेस ट्रैक पर आ गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। ट्रेन भुवनेश्वर से विशाखापत्तनम जा रही थी।

ये भी पढ़ें- गुजरात के भरूच में बड़ा हादसा: केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट, 6 मजदूरों की मौत

सीएम ने जताया दुख

आंध्र के सीएम जगन मोहन रेड्डी ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने जिला अधिकारियों को राहत कार्य शुरू करने और घायलों को उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को कहा है। साथ ही घायलों को हर संभव मदद देने के लिए भी कहा है।

ये भी पढ़ें- चोरी का नया नमूना: बिहार में 60 फीट लंबा… 12 फीट चौड़ा और 500 टन का पुल दिनदहाड़े चोरी, जानें क्या है पूरा मामला

संबंधित खबरें...

Back to top button