ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

राजगढ़ से कश्मीर घूमने जा रहे थे 5 दोस्त, हरियाणा के जींद में ट्रक से टकराई कार, दो की मौत, तीन की हालत गंभीर

जींद/राजगढ़। हरियाणा के जींद जिले के पिल्लूखेड़ा के पास गुरुवार को नेशनल हाईवो पर तेज रफ्तार कार के एक कैंटर से टकरा गई। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में जान गंवाने वाले मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले थे, जो कि कश्मीर घूमने के लिए जा रहे थे।

राहगीरों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। मरने वालों की पहचान मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले जफर अंसारी (34) तथा दीपेश सक्सेना (38) के तौर पर की गई है। हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए रोहतक स्थित पीजीआई भेजा गया है। घटना को अंजाम देने के बाद चालक कैंटर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि राहगीरों ने कार में फंसे लोगों को अस्पताल पहुंचाया, जहां दो लोगों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।

कश्मीर घूमने के लिए जा रहे थे 5 दोस्त

राजगढ़ शहर में निवास करने वाले डॉक्टर गुंजन त्रिपाठी अपने दोस्त जफर अंसारी, दीपेश सक्सेना, सुरेंद्र सिंह सिसोदिया और एक अन्य साथी के साथ कश्मीर घूमने के लिए निकले थे। हरियाणा प्रदेश के जींद में उनकी कार नेशनल हाइवे क्रमांक-152 पर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। कार में सवार जफर अंसारी व दीपेश सक्सेना की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, डॉ. गुंजन त्रिपाठी, सुरेंद्र सिंह सिसोदिया और उनका एक अन्य साथी घायल हो गए, जिनका उपचार किया जा रहा है।

शहर में पसरा मातम

इधर, घटना की सूचना मिलते ही राजगढ़ शहर में में मातम सा पसर गया। बताया जा रहा है कि मृतक जफर अंसारी की इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान है और वे मिलन गार्डन के संचालक भी थे। वहीं, दूसरा मृतक दीपेश सक्सेना नगर में एक पैथलॉजी लैब संचालित करता था। घायलों में डॉक्टर गुंजन त्रिपाठी शिशु रोग विशेषज्ञ हैं और स्वयं का हॉस्पिटल भी संचालित करते हैं और सुरेंद्र सिसोदिया एक ठेकेदार हैं।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button