क्रिकेटखेल

आईपीएल में आज पहला डबल हेडर: दिल्ली का मुकाबला राजस्थान से, जीत की तलाश में उतरेगी पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के फेज-2 में शनिवार को पहला डबल हेडर खेला जाएगा। पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा। यह मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में दोपहर साढ़े तीन से शुरू होगा। दिल्ली के अभी 9 मैचों से 14 अंक हैं। यानी इस मुकाबले में जीत के साथ ही दिल्ली प्ले ऑफ में जगह पक्की करने वाली पहली टीम बन सकती है। वहीं राजस्थान जीतती है तो वह टॉप-4 में पहुंच जाएगी। राजस्थान के अभी 8 मैचों से 8 अंक हैं। दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। यह दोनों टीमें अभी पॉइंट्स टेबल में आखिरी दो स्थानों पर मौजूद हैं। पंजाब की टीम 9 मैचों से 6 अंक लेकर 7वें नंबर पर है। वहीं, हैदराबाद की टीम 8 मैचों से 4 अंक लेकर 8वें नंबर पर है।

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स

दोनों के बीच अब तक कुल 23 मुकाबले हुए हैं। इसमें से राजस्थान ने 12 मैच जीते हैं, जबकि दिल्ली की टीम ने 11 मैचों में जीत हासिल की है। पिछले मैच में दिल्ली ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद पर आठ विकेट से जीत दर्ज की थी। हैदराबाद के खिलाफ धवन (42), श्रेयस अय्यर (47 नाबाद) और कप्तान ऋषभ पंत (35 नाबाद) ने अच्छी बल्लेबाजी की थी। वहीं, गेंदबाजी में कागिसो रबाडा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए थे। एनरिच नोर्टजे ने भी बढ़िया गेंदबाजी की थी। उन्होंने 12 रन देकर दो विकेट झटके थे। कुल मिलाकर दिल्ली ने पिछले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था।

संभावित प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान व विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, अवेश खान, कागिसो रबाडा, एनरिच नॉर्टजे।
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान व विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, एविन लुईस, लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, चेतन सकारिया, कार्तिक त्यागी, मुस्तफिजुर रहमान।

पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद

दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 17 मुकाबले खेले गए हैं, इसमें हैदराबाद ने 12 तो पंजाब ने सिर्फ 5 मुकाबले जीते हैं। केएल राहुल की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद आखिरी ओवर में जीता हुआ मैच गंवा बैठी थी। राजस्थान से मिली इस करीबी हार ने एक बार फिर मैच खत्म करने की काबिलियत पर सवाल उठने लगे। कप्तान राहुल और मयंक अग्रवाल ने शानदार बल्लेबाजी की थी जबकि गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने पांच विकेट चटकाए थे, वहीं शमी भी काफी सफल रहे थे। वहीं केन विलियमसन की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। टीम आठ में से सात मुकाबले हारी है और दो अंकों के साथ अंक तालिका में आखिरी पायदान पर है। हैदराबाद के लिए अब प्लेऑफ में पहुंचना लगभग मुश्किल है।

संभावित प्लेइंग इलेवन

पंजाब: लोकेश राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, फैबियन एलन, हरप्रीत बराड़, आदिल राशिद, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, ईशान पोरेल
सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वार्नर, रिद्धिमान साहा, मनीष पांडे, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा

संबंधित खबरें...

Back to top button