भोपालमध्य प्रदेश

पुलिस कमिश्नर सिस्टम के बाद पहली नियुक्ति, हरिनारायणचारी मिश्र को इंदौर और मकरंद देउस्कर को भोपाल में मिली कमान

मध्यप्रदेश के भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद पहली नियुक्ति हो गई है। इंदौर के पहले पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र और मकरंद देउस्कर को भोपाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि हरिनारायणचारी मिश्र 2003 बैच के सीनियर IPS ऑफिसर हैं और इंदौर के DIG भी रह चुके हैं। वहीं मकरंद देउस्कर मुख्यमंत्री सचिवालय में OSD हैं। इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं।

भोपाल में ये जोन होंगे

  • पुलिस उपायुक्त जोन 1- टीटी नगर, कमला नगर, रातीबड़, जहांगीराबाद, ऐशबाग, स्टेशन बजरिया, हबीबगंज, शाहपुरा और अशोका गार्डन इलाके शामिल होंगे।
  • पुलिस उपायुक्त जोन 2- गोविंदपुरा, पिपलानी, अवधपुरी, एमपी नगर, अरेरा हिल्स, अयोध्या नगर, मिसरोद, कटारा हिल्स और बागसेवनिया इलाके होंगे।
  • पुलिस उपायुक्त जोन 3- कोतवाली, तलैया, श्यामला हिल्स, शाहजहांनाबाद, टीला जमालपुरा, कोहेफिजा, हनुमानगंज, गौतम नगर और मंगलवारा इलाके होंगे।
  • पुलिस उपायुक्त जोन 4- निशातपुरा, छोला मंदिर, गांधी नगर, बैरागढ़, खजूरी सड़क, चूनाभट्‌टी और कोलार इलाके होंगे।

ये भी पढ़ें : भोपाल-इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू, नोटिफिकेशन जारी; ADG स्तर के अधिकारी कमिश्नर होंगे

इंदौर में ये जोन होंगे

  • पुलिस उपायुक्त जोन 1- मल्हारगंज, सदर बाजार, एरोड्रम, आजाद नगर, तेजाजी नगर, गांधीनगर, राऊ, राजेंद्र नगर इलाके होंगे।
  • पुलिस उपायुक्त जोन 2- परदेसीपुरा, एमआइजी, विजय नगर, लसूडिया, खजराना, कनाडिया, तिलक नगर इलाके होंगे।
  • अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 3- कोतवाली, एमजी रोड, तुकोगंज, संयोगितागंज ,पलासिया, छोटी ग्वालटली, हीरा नगर, बाणगंगा इलाके होंगे।
  • अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 4- जूनी इंदौर, रावजी बाजार, भंवरकुआं, अन्नपूर्णा, चंदन नगर, द्वारकापुरी, सराफा, पंढरीनाथ, छत्रीपुरा इलाके होंगे।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button