इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

उज्जैन : हरी फाटक ब्रिज पर कार में लगी आग, चंद्र मिनटों में जलकर हुई खाक; महाकाल मंदिर जा रहे सभी लोग सुरक्षित, देखें VIDEO

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां हरि फाटक ब्रिज पर एक कार में अचानक आग लग गई और चंद मिनटों में ही कार जलकर खाक हो गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। कार सवार लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं, सभी बाबा महाकाल के दर्शन करने जा रहे थे।

कैसे लगी आग

घटना बुधवार (23 अगस्त) सुबह महाकालेश्वर मंदिर के पास स्थित हरी फटक ओवर ब्रिज पर हुई। दरअसल इंदौर के खंडवा रोड पर रहने वाले सुनील यादव दिल्ली से अपने मेहमानों को महाकाल दर्शन कराने के लिए कार से उज्जैन आए थे। इस दौरान हरि फाटक ब्रिज से गुजरते समय कार में से बदबू आने लगी, जिसके बाद का बोनट उठाकर देखा तो अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। कार में सवार लोगों ने समय रहते कार से उतर कर अपनी जान बचाई। इस दौरान ब्रिज पर तैनात ट्रैफिक पुलिस जवान ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जब तक फायर ब्रिगेड की दमकल मौके पर पहुंची तब तक कार पूरी तरह से जल कर खाक हो चुकी थी।

https://twitter.com/psamachar1/status/1694225280552874289?t=l4OJCcrc52u3UMqzo_1ccw&s=08

(इनपुट- संदीप पांडला)

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button