जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

दमोह : धमाके से दहल उठा इलाका… कॉलेज की खिड़कियों के कांच जमीन पर बिखरे; लोगों को लगा भूकंप आया

दमोह। जिले के देहात थाना के अथाई गांव में मंगलवार की शाम पुलिस की बीडीएस टीम ने अवैध पटाखा फैक्ट्री से जब्त किए पटाखों और सामग्री को नष्ट किया। धमाका इतना तेज था कि पूरा क्षेत्र दहल गया और लोगों को लगा जैसे भूकंप का झटका हो। चारों ओर आग ही आग दिखाई देने लगी और धुएं के बादल बन गए।

दमोह सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि बड़े पुल पर जो अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था, वहां से पटाखों और अन्य सामग्री को जब्त किया गया था। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी। जब्त सामग्री को अथाई गांव की पहाड़ी के नजदीक न्यायालय के निर्देशानुसार नष्ट किया गया।

कॉलेज की खिड़कियों के शीशे टूटे

इसके बाद बुधवार विस्फोटक के निष्क्रिय होने के स्थान से कुछ दूरी पर स्थित शासकीय आदर्श महाविद्यालय बरपटी की खिड़कियों के कांच जमीन पर बिखरे हुए दिखाई दिए और कहीं कहीं सीमेंट रेत का मिश्रण भी गिरा हुआ था।

फैक्ट्री विस्फोट में हुई थी 6 मौतें

बतादें कि 31 अक्टूबर की दोपहर बड़ा पुल पर संचालित अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था। जिसमें फैक्ट्री संचालक अभय गुप्ता सहित दो महिलाओं की मौत हो गई थी और तीन महिलाओं ने जबलपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।पटाखों के विनष्टीकरण के विस्फोट से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब लोगों ने भूकंप जैसे झटके महसूस किए तो फैक्ट्री में कितनी जोर का धमाका हुआ होगा।

सामने आया विस्फोट स्थल का VIDEO

इन सामग्रियों को किया नष्ट

21 नवंबर को थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 985/23 धारा 304 ताहि, 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम तथा थाना दमोह देहात के अपराध क्रमांक 986/23 धारा 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम में जप्तशुदा विस्फोटक पदार्थ जिसमें सलफर 25 किलो, प्लास्टिक एल्युमीनियम पाउडर 25 किलो, सोडियम 10 किलो, चाक पाउडर 25 किलो तथा अन्य पटाखों में प्रयुक्त सामग्री स्टीकर, सुतली, गोंद आदि सामग्री (बीडीडीएस) बम डिफ्यूज एंड डॉग स्क्वायड टीम जिला सागर के प्रभारी अधिकारी विनय तिवारी व उनकी टीम के द्वारा ग्राम बरपटी के तालाव के किनारे सुरक्षित स्थान पर कुशलतापूर्वक निष्क्रिय किया गया था।

(इनपुट- प्रबल सोनी और धीरज जॉनसन)

ये भी पढ़ें- दमोह में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, दो महिलाएं समेत 3 की मौत, 11 की हालत गंभीर; घर में होता था पटाखे बनाने का काम

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button