भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में ट्रैफिक ASI की सड़क हादसे में मौत; चेकिंग के दौरान सांची दुग्ध संघ के वाहन ने मारी टक्कर

भोपाल। राजधानी में ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक एएसआई की सड़क हादसे में मौत हो गई है। राज भवन के पास सांची दुग्ध संघ के वाहन ने ट्रैफिक एएसआई को टक्कर मार दी। उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। अरेरा हिल्स पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है।

ड्यूटी पर तैनात था ट्रैफिक ASI

पुलिस के मुताबिक, त्योहारी सीजन और पीएम नरेंद्र मोदी के उज्जैन दौरे को लेकर पूरे प्रदेश में चेकिंग अभियान चल रहा है। राज भवन के पास भी वाहनों की चेकिंग चल रही थी। इस दौरान ट्रैफिक एएसआई छोटेलाल बघेल की ड्यूटी लगी थी। इसी बीच तेज रफ्तार से आए सांची दुग्ध संघ के वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में उनके सिर समेत शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगी थी।

इलाज के दौरान हुई मौत

मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। अरेरा हिल्स पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त कर लिया है। वहीं मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

ये भी पढ़ें: देवास में रूह कंपा देने वाली घटना : कार में जिंदा जली पत्नी, पति ने कूदकर बचाई जान; VIDEO देखें भयावह हादसा

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button