राष्ट्रीय

‘Have a Pissful Flight’: फ्लाइट में पेशाब की घटना को लेकर यूजर्स ने एयर इंडिया पर साधा निशाना, सोशल मीडिया पर मीम्स की भरमार

नई दिल्ली। एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट में किसी यात्री द्वारा सह-यात्रियों पर कथित तौर पर पेशाब करने की दो घटनाएं सामने आने पर आक्रोश फैला है। इस मामले में ‘एक व्यक्ति की त्रासदी दूसरे के लिए हास्य का विषय होती है’ वाली कहावत सही साबित हुई है। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर चुटकुलों और मीम्स की बाढ़ आ गई है। लोग एअर इंडिया पर कटाक्ष कर रहे हैं। साथ ही कई तरह के चुटकुले और मीम्स बना रहे हैं।

यूजर्स सोशल मीडिया पर “Have a pissful” flight, “Air Pisstara” के माध्यम से कटाक्ष करते हुए एयर इंडिया को नए अभियान और नाम सुझाए। इस घटना को लेकर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चुटकुलों और टिप्पणियों की बाढ़ सी आ गई है। टि्वटर पर कुछ यूजर्स इसे लेकर कई तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं।

यूजर्स कर रहे कटाक्ष

  • रोफल गांधी (@RoflGandhi_) नामक एक यूजर्स ने टि्वटर पर लिखा, ‘‘टाटा समूह नशा करने वाले यात्रियों के लिए एक अलग एअरलाइन संचालित करने की योजना बना रहा है। इसे एअर पिस्सतारा कहा जाएगा।’’
  • एक अन्य यूजर्स (@danishkh4n) ने सुझाव दिया कि कंपनी का अगला विपणनन अभियान ‘‘पेशाब करना सख्त मना है’’ होगा।
  • कॉमेडियन अतुल खत्री ने सुझाव दिया कि एअर इंडिया की उड़ानों में यात्रियों को रेनकोट प्रदान किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘बिजनेस क्लास के यात्रियों को पायजामा सूट देने के बजाय एयर इंडिया को रेनकोट देना चाहिए।’’

बिजनेस क्लास में बैठी महिला पर किया पेशाब

दरअसल, 26 नवंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट AI-102 में भोजन परोसे जाने के बाद जब लाइट बंद की गईं तो ‘बिजनेस क्लास’ में 8ए सीट पर बैठा नशे में धुत्त एक पुरुष यात्री, एक बुजुर्ग महिला की सीट के पास गया और उन पर पेशाब कर दिया। यह फ्लाइट न्यूयॉर्क से नर्द दिल्ली जा रही थी। वहीं दूसरी घटना 6 दिसंबर की पेरिस-दिल्ली फ्लाइट के दौरान की बताई जा रही है।

DGCA ने जारी की एडवाइजरी

ऐसी घटनाओं के बाद अब देश के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने ‘गंदी हरकत’ करने वाले यात्रियों से निपटने के लिए एयरलाइंस को एक एडवाइजरी जारी की है। शेड्यूल्ड एयरलाइंस के हेड ऑफ ऑपरेशंस को भेजे गए दिशा-निर्देशों में रेगुलेटर ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर रोकथाम के उपकरणों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। DGCA ने आगे कहा कि हाल के मामलों ने हवाई सफर कराने वाली एयरलाइंस की छवि को धूमिल किया है। बयान में कहा, कि कुछ घटनाओं पर DGCA ने ध्यान दिया है, जिसमें यह देखा गया है कि पोस्ट होल्डर्स, पायलट और केबिन क्रू सदस्य उचित कार्रवाई करने में विफल रहे हैं।

ये भी पढ़ें: नशे में धुत शख्स ने Air India की फ्लाइट में की शर्मनाक हरकत… बिजनेस क्लास में बैठी महिला पर किया पेशाब

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button