ताजा खबरराष्ट्रीय

Air India एक्सप्रेस प्लेन के इंजन में लगी आग, कोच्चि जा रहे विमान की बेंगलुरु में इमरजेंसी लैंडिंग; सभी 179 पैसेंजर सुरक्षित

बेंगलुरु। एअर इंडिया एक्सप्रेस की बेंगलुरु से कोच्चि जा रही फ्लाइट (IX 1132) के इंजन में शनिवार देर रात अचानक आग लग गई। जिसके बाद एयरपोर्ट अधिकारियों ने आनन-फानन में क्रू मेंबर्स से संपर्क किया और बेंगलुरु एयरपोर्ट पर प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग कराई। सभी 179 पैसेंजर्स और 6 क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

टेक ऑफ के तुरंत बाद ही प्लेन में लगी आग

बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के प्रवक्ता ने बताया कि, टेक ऑफ के तुरंत बाद ही प्लेन में आग लग गई थी। रात 11:12 बजे लैंडिंग के बाद पैसेंजर्स को बाहर निकालने और दूसरी तरफ से आग बुझाने का काम साथ में किया गया। तकनीकी खराबी के कारण विमान को तिरुचिरापल्ली स्थित हवाई अड्डे पर उतारा गया। यात्रियों को बेंगलुरु ले जाने के लिए दूसरे विमान की व्यवस्था की गई। बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बीआईएएल) केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को मैनेज करता है। केआईए देश का तीसरा सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है।

कैसे लगी आग

घटना के बाद एअर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि, अभी तक की जांच के मुताबिक आग फ्लाइट के राइट इंजन में लगी थी। ग्राउंड सर्विस ने भी लैंडिंग के वक्त लपटें देखीं। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं लग पाया है।

जांच के आदेश जारी : एयरलाइंस

एयरलाइंस ने कहा कि, मामले की जांच के ऑर्डर दे दिए गए हैं। जांच के बाद ही पूरी जानकारी दी जाएगी। आग लगने की वजह का पता लगाने के लिए रेगुलेटर्स के साथ मिलकर जांच की जाएगी। घटना को लेकर पैसेंजर्स को हुई दिक्कतों को लेकर हमें दुख है। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी गुरुवार को इमरजेंसी घोषित की गई थी, क्योंकि एयर इंडिया के विमान के एसी यूनिट में आग लग गई।

17 मई को भी हुई आग लगने की घटना!

17 मई को दिल्ली से बेंगलुरु जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI-807 को वापस दिल्ली लौटना पड़ा था। फ्लाइट की शाम 6:38 बजे सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई। दिल्ली एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया कि,  फ्लाइट की एअर कंडीशनिंग यूनिट में आग लगने की आशंका के चलते प्लेन को वापस लाया गया। फ्लाइट में 175 यात्री सवार थे।

ये भी पढ़ें- दिल्ली से वडोदरा जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में मचा हड़कंप, टिशू पेपर पर “बम” लिखा मिला, लोग घबराए

संबंधित खबरें...

Back to top button