जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

Jabalpur News : शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, चार लोगों को बाहर निकाला

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में रविवार को एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आग लगने से कपड़े और फर्नीचर की दुकान जलकर खाक हो गई, जबकि चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उठ रहे काले धुएं के गुबार ने आसपास अफरा-तफरी मचा दी।

आग लगने के कारण अज्ञात

जबलपुर नगर निगम के अग्निशमन विभाग के अधिकारी कुशाग्र ठाकुर ने को बताया कि व्यावसायिक प्रतिष्ठान की दूसरी मंजिल पर स्थित दुकान में दोपहर के समय आग लग गई। ठाकुर ने बताया, “दुकान से चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की आठ गाड़ियों और पानी के टैंकर को सेवा में लगाया गया। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।”

लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान

प्रारंभिक जांच के अनुसार, आग से लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है। घटना के बाद पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। वहीं फायर ब्रिगेड की टीम को घंटों मशक्कत करनी पड़ी।

ये भी पढ़ें- Mann Ki Baat : पीएम मोदी ने किया भोपाल के रातारानी टाइगर रिजर्व का जिक्र, सीएम ने जताया आभार

संबंधित खबरें...

Back to top button