
जबलपुर। शहर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में रविवार शाम को अचानक एक वार्ड में आग लग गई। ये आग अस्पताल के वार्ड नंबर 14 में ली है। आग लगने के बाद वार्ड के चारों तरफ धुआं फैल गया। घटना के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई।
आग लगने की सूचना मिलते ही मेडिकल अस्पताल प्रबंधन और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गया। आग बुझा दी गई है। लेकिन, अभी पूरे वार्ड में चारों तरफ धुआं ही धुआं है। कुछ भी नजर नहीं आ रहा है। वहीं आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। हालांकि, सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
जबलपुर : नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में रविवार शाम एक वार्ड में भीषण आग से मची अफरातफरी। आग के कारणों का पता नहीं।@healthminmp #Fire #PeoplesUpdate #MPNews #MPPolice pic.twitter.com/JK7oF4Rw1H
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 5, 2023