भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल : टेंट गोदाम में लगी भीषण आग, छठ पूजा के दौरान बड़ा हादसा टला; देखें Video

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार सुबह टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। दरअसल, गोदाम में अचानक धुआं दिखाई दिया और देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं। ये घटना अवधपुरी इलाके के टैगोर नगर की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी और अपनी ओर से आग बुझाने की कोशिश की।

छठ पूजा के दौरान टेंट हाउस के गोदाम में लगी भीषण आग।

कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक, सुबह लगभग 7 बजे छठ पूजा के दौरान हादसा हुआ है। टैगोर नगर फेस 2 के टेंट गोदाम में भीषण आग लग गई और इस दौरान लोग पास में ही पूजा कर रहे थे। गनीमत रही कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया और बड़ा हादसा होने से टल गया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है।

ये भी पढ़ें- VIDEO : भोपाल में रेडीमेड कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

रहवासी इलाके में गोदाम, लोगों ने जताया विरोध

दरअसल, टेंट हाउस का गोदाम रहवासी इलाके में है। यहां आग लगने से स्थानीय लोगों में भी दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने गोदाम को लेकर विरोध भी जताया है। बता दें कि यह गोदाम अवैध तरीके से बनाया गया है। इसे लेकर भी शिकायत की गई है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button