इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

साजिश या हादसा… इंदौर की रीगल टॉकीज में दो माह मे लगी दूसरी बार आग

85 साल पुरानी टॉकीज 2019 में हो गई थी बंद, इसी के नाम से है शहर का रीगल चौराहा

इंदौर। शहर की रीगल टॉकीज में आज फिर एकाएक आग लग लगई। आग ज्यादा भड़क पाती उससे पहले ही आस पास रहने वाले लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी, जिसके बाद आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू हुए। दो माह के भीतर ही यह दूसरी घटना है, जब बंद पड़ी टॉकीज में आग लगी है। इससे पहले 7 अगस्त को यहां आग लगी थी। इसबार आग टॉकीज के पिछले हिस्से मे लगी।

घटना के बाद इलाके मे अफरा-तफरी मच गई और टॉकीज के पीछे बने रहवासी इलाके से लोग भागते नजर आए। हादसे के बाद रहवासियों ने आशंका जताई है कि इसके पीछे साजिश हो सकती है।

इसी टॉकीज में लगी थी भारत की पहली फिल्म

रीगल टॉकीज के इतिहास की बात करें तो यहां प्रदर्शित होने वाली फिल्म राजा हरिश्चंद्र थी। जो 85 साल पहले रिलीज हुई थी। यही भारतीय सिने इतिहास की पहली फिल्म भी मानी जाती है। वहीं, इस टॉकीज में लगी अंतिम फिल्म ड्रीम गर्ल थी। जिसके बाद इस टॉकीज को बंद कर दिया गया।

नगर निगम ने कब्जे में लेकर जड़ दिया था ताला

2019 में कानूनी कारणों से लीज का नवीनीकरण नहीं होने के बाद इस टॉकीज को नगर निगम ने अपने कब्जे में ले लिया था। यह टॉकीज 85 साल तक पूरे शहर के लिए मनोरंजन का साधन रही थी। हालांकि इसके बंद हो जाने के बाद भी रीगल चौराहे का नाम जस का तस ही है। इस टॉकीज में लगी आग के बाद अब पुलिस के अधिकारी भी साजिश या हादसे की सच्चाई पता लगाने का दावा कर रहे हैं।

थाना तुकोगंज के सब इंस्पेक्टर बीएस रघुवंशी के अनुसार आग पर लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया। अब पुलिस इस अग्निकांड को लेकर गहराई के जांच का दावा कर रही है, ताकि ये सच्चाई सामने आ सके कि दो महीने में दो बार आग की असल वजह कोई साजिश तो नहीं…।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- VIDEO : इंदौर के रीगल चौराहे की पहचान… रीगल टॉकीज में लगी भीषण आग, लंबे समय से बंद पड़ी थी टॉकीज, जलकर खाक

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button