
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक्ट्रेस एक फोटोग्राफर की चप्पल अपने हाथ से उठाते हुए दिखाई दे रही हैं। आलिया का ये वीडियो देख सोशल मीडिया यूजर्स उनकी तारीफ कर रहे हैं।
वीडियो में ऐसा क्या है
13 जुलाई की रात को आलिया अपनी मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए मुंबई के एक रेस्टोरेंट में डिनर डेट के लिए गईं थीं। वीडियो रेस्टोरेंट के बहार का है, जब वह अपनी मां के साथ बाहर निकल रही थीं। तभी उनकी तस्वीरें खींचने के लिए फोटोग्राफर दौड़े तो उनमें से एक की चप्पल छूट गई।
चप्पल दिखाई देने पर आलिया ने पूछा की ये किसकी है? वहां पर मौजूद एक फोटोग्राफर्स ने जवाब दिया की ये उनमें से एक की है। आलिया ने ये सुनते ही चप्पल अपने हाथ से उठाकर फोटोग्राफर को दी और उसे पहनने को बोला। इसके बाद मां को फ्लाइंग किस देकर एक्ट्रेस कार में बैठकर चली गईं।
#मुंबई : जब डिनर के बाद रेस्टोरेंट से निकली #आलिया_भट्ट ने उठा ली पैपराजी की चप्पल, फिर क्या हुआ ऐसा… जिसकी हो रही है खूब चर्चा, देखें #VIDEO @aliaa08 #Mumbai #Paparazzi #Actress #PeoplesUpdate #Bollywood pic.twitter.com/Q1eF2NGaj9
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 14, 2023
फैंस ने जेस्चर की तारीफ की
फैंस आलिया के इस जेस्चर की खूब सराहना कर रहे हैं। वीडियो पर कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, ‘ये हैं असली क्वीन’। दूसर यूजर ने लिखा, ‘वह बहुत प्यारी और विनम्र हैं अगर कोई और एक्ट्रेस होती तो नाक सिकोडती, इसलिए आलिया मेरी पसंदीदा हैं’। वहीं तीसरे ने कमेंट करते हुए उन्हें डाउन टु अर्थ बताया है।
आलिया भट्ट का वर्क फ्रंट
आलिया भट्ट के वर्क फ्रंट की बात करें तो, मां बनने के बाद एक्ट्रेस फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहीं हैं। करण जौहर की इस फिल्म में आलिया भट्ट स्क्रीन पर रणवीर सिंह के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। इनके अलावा फिल्म में जया बच्चन, शबाना आजमी और धर्मेंद्र भी हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। वहीं ये रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 28 जुलाई, 2023 को रिलीज होने वाली है।
ये भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो गर्ल का वीडियो वायरल होने के बाद हुई जमकर ट्रोलिंग, इंटरनेट यूजर्स की डिमांड, बंद हो तमाशा