
राष्ट्रपति चुनाव का शंखनाद निर्वाचन आयोग की ओर से कर दिया गया है। देश के नए राष्ट्रपति के लिए 18 जुलाई को चुनाव होगा। इसके लिए 15 जून से अधिसूचना लागू होगी और 29 जून तक नामांकन करने की तारीख रहेगी। 30 जून तक इनकी स्क्रूटनी होगी और उम्मीदवार 2 जुलाई तक अपना नामांकन वापस कर सकेंगे। 21 जुलाई को नतीजा आएगा।
ब्रेकिंग : राष्ट्रपति चुनाव की तारीख का ऐलान.. 18 जुलाई को होगा राष्ट्रपति चुनाव .29 जून तक होगा नामांकन..#BreakingNews #peoplesupdate
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 9, 2022
वोटरों को एक, दो, तीन लिखकर पसंद बतानी होगी: चुनाव आयोग
चुनाव आयोग ने कहा कि वोट देने के लिए विशेष इंक वाला पेन मुहैया कराया जाएगा। वोटरों को एक, दो, तीन लिखकर पसंद बतानी होगी। पहली पसंद नहीं बताने पर वोट रद्द हो जाएगा।
24 जुलाई 2022 को खत्म हो रहा है कार्यकाल
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई 2022 को खत्म हो रहा है। पिछली बार 17 जुलाई 2017 को राष्ट्रपति चुनाव हुए थे। राष्ट्रपति को चुनने के लिए आम लोग वोटिंग नहीं करते। इसके लिए जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि और उच्च सदन के प्रतिनिधि वोट डालते हैं। राष्ट्रपति चुनाव में दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) के सदस्य वोट डालेंगे। इसके अलावा सभी राज्यों की विधानसभा के सदस्य भी राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग करते हैं।