भोपालमध्य प्रदेश

दमोह : तालाब में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत, CM ने जताया दुख

मप्र के दमोह जिले में सोमवार को तालाब में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। इस घटना से गांव में मातम पसर गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। वहीं सीएम शिवराज ने इस हादसे पर दुख जताया है।

नहाते समय गहरे पानी में जाने से डूबे

जानकारी के अनुसार, पथरिया थाना क्षेत्र के बोतराई गांव में तालाब में हरी सिंह (7) रूप सिंह (7) नहाने गए थे। जहां गहरे पानी में जाने से दोनों डूब गए। परिजन ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं पथरिया पुलिस मर्ग कायम कर जांच से शुरू कर दी है।

सीएम ने अर्पित की श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुख जताया। उन्होंने कहा, दमोह जिले में बोतराई गांव में दो बालकों की डूबने से मौत अत्यंत पीड़ाजनक, हृदय विदारक है। दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना है कि शोकाकुल परिजनों को दुख सहने का संबल प्रदान करें। परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। ।।ॐ शांति।।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button