अंतर्राष्ट्रीयकोरोना वाइरसताजा खबरराष्ट्रीय

देश में तेजी से लौट रहा कोरोना, 24 घंटे में 3 हजार से ज्यादा नए केस मिले; संक्रमण दर बढ़ा

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। छह महीने बाद कोरोना वायरस के ग्राफ में भारी उछाल देखने को मिला। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 3016 नए मामले सामने आए हैं। देश में अब एक्टिव केस की संख्या 13509 हो गई है। अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,12,692 हो गई है। मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,862 हो गई है। भारत में संक्रमण की दैनिक दर 2.73 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 1.71 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.78 प्रतिशत है। अभी तक कुल 4,41,68,321 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.65 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।

आज की अन्य खबरें…..

सीरिया में तेज आंधी तूफान से तीन बच्चों सहित 7 लोगों की मौत

सीरिया में तेज आंधी तूफान के कारण तीन बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गई है। सीरिया की वैधशाला के मुताबिक, तेज हवा से दीवार गिरने के कारण छह लोगों की मौत हो गई और मध्य सीरिया के होम्स प्रांत में एक व्यक्ति की मौत विज्ञापन बोर्ड गिरने से हो गई। आंधी तूफान के कारण सभी बंदरगाह बंद हो गए। हवा की गति 100 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक होने की उम्मीद है, जिसके गुरुवार तक कम होने की उम्मीद है।

नोएडा में अडाणी समूह के निर्माणाधीन डाटा सेंटर में लगी आग

नोएडा में अडाणी समूह के एक निर्माणाधीन डाटा सेंटर में वेल्डिंग के काम के दौरान आग लगने की खबर सामने आई है। मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि बुधवार देर रात करीब 11 बजे सेक्टर 62 के पास स्थित निर्माणाधीन डाटा सेंटर में आग लग गई, जिसे जल्द काबू कर लिया गया। अधिकारी ने बताया कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि सेक्टर 62 में अडाणी कोनेक्स डाटा सेंटर के निर्माणाधीन स्थल पर वेल्डिंग करते समय थर्माकोल और प्लास्टिक के सामान में आग लग गई थी।

फिलीपींस में नौका में आग लगने से 12 लोगों की मौत, 7 लापता

फिलीपीन द्वीपों के बीच करीब 250 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को लेकर जा रही एक नौका में आग लगने से 12 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। जबकि, सात अन्य लोग अब भी लापता हैं। प्रांतीय गवर्नर ने गुरुवार को यह जानकारी दी। बेसिलन के दक्षिणी द्वीप प्रांत के गवर्नर जिम हाटामैन ने बताया कि बचाए गए लोगों में से कई आग लगने के बाद घबराकर पानी से कूद गए थे। उन्हें तट रक्षक, नौसेना, एक अन्य नौका और स्थानीय मछुआरों द्वारा समुद्र से निकाला गया। तलाश एवं बचाव अभियान अभी भी जारी है। गवर्नर ने बताया कि नौका ‘एमवी लेडी मैरी जॉय 3′ पर सवार अधिकतर लोगों को रातभर जारी अभियान के दौरान बचा लिया गया। जानकारी के मुताबिक, मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। हादसे में कम से कम 23 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गवर्नर ने बताया कि आग लगने की वजह से मचे हंगामे के कारण कुछ यात्रियों की नींद खुल गई। कुछ जहाज से कूद गए। अधिकारियों ने बताया कि जिन लोगों की डूबने से मौत हो गई, उनमें से अधिकतर के शव बरामद कर लिए गए हैं। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button