
हेमंत नागले, इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ देर शाम विजयनगर थाने में एफआईआर दर्ज हुई। डीसीपी संपत उपाध्याय ने बताया कि यह टिप्पणी एक धरना प्रदर्शन के दौरान की गई थी। फरियादी की शिकायत के आधार पर विजयनगर थाने में धारा 341, 505 और 294 के तहत मामला दर्ज हुआ है। पुलिस कांग्रेस नेता की तलाश कर रही है। जल्द इनकी गिरफ्तारी हो सकती है।
#इंदौर : सीएम #शिवराज_सिंह_चौहान के खिलाफ अपशब्द कहने वाले #कांग्रेस नेता #चंद्रशेखर_पटेल के खिलाफ विजयनगर थाने में धारा 341, 505 और 294 के तहत मामला दर्ज हुआ है : डीसीपी #संपत_उपाध्याय#MPNews #PeoplesUpdate @DGP_MP @BJP4MP @OfficeofSSC @ChouhanShivraj @hariips@dcpindore_zone2… https://t.co/uIJZKPtEIP pic.twitter.com/9Rc9lXuIhi
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 10, 2023
सत्यसाईं चौराहे पर की थी अभद्र टिप्पणी
सीएम शिवराज के खिलाफ यह अभद्र टिप्पणी शुक्रवार सुबह कांग्रेसियों के प्रदर्शन के दौरान की गई थी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को विजयनगर स्थित सत्य साईं चौराहे पर प्रदर्शन किया था। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द कहे थे। इसके बाद मामला तूल पकड़ गया।
भाजपा शहर अध्यक्ष ने की थी शिकायत
#इंदौर : #भारतीय_जनता_पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता डीसीपी जोन 2 के ऑफिस पहुंचे। #कांग्रेस नेता द्वारा सीएम #शिवराज_सिंह_चौहान को अपशब्द कहे जाने के खिलाफ #एफआईआर दर्ज करने की मांग की।#MPNews #PeoplesUpdate #FIR @DGP_MP @BJP4MP @OfficeofSSC@ChouhanShivraj @hariips… https://t.co/pWklzHwN2a pic.twitter.com/7bSpYLRQC5
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 10, 2023
पूरे मामले को लेकर शहर भाजपा अध्यक्ष गौरव रणदिवे कार्यकर्ताओं के साथ डीसीपी जोन 2 से मिले और कार्रवाई की मांगी की। उन्होंने कहा- इस तरह की टिप्पणी करना और अशोभनीय है। इस तरह का दीवालियापन कांग्रेस में साफ दिखाई देता है। उन्होंने कहा- इस तरह के गुंडों को पालना कांग्रेस का ही काम है। इससे उनकी छोटी मानसिकता से साफ दिखाई देती है। इस तरह की यदि प्रदेश के मुख्यमंत्री खिलाफ कोई अशोभनीय टिप्पणी करता है तो भाजपा के कार्यकर्ता इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री संवैधानिक पद है और उनके खिलाफ को इस तरह से अशोभनीय टिप्पणी करने वाले पर सख्त कार्रवाई से समाज में सही संदेश जाना चाहिए।
भाजपा नेताओं ने जताई थी नाराजगी
सीएम पर कांग्रेस नेता की टिप्पणी की खबर सबसे पहले Peoplesupdate.com ने प्रकाशित की थी। इसके कुछ देर बाद कांग्रेस से भाजपा में आए नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर लिखा- इंदौर में कांग्रेस नेता चंद्रशेखर पटेल ने मुख्यमंत्री जी के बारे में बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इन पर कड़ी कार्रवाई हो।
कांग्रेस उठा रहे थे अडाणी का मुद्दा
शुक्रवार सुबह इंदौर के विजय नगर थाना स्थित सत्य साईं चौराहे के पास कांग्रेसी नेता चिंटू चौकसे, राजू भदौरिया सहित तमाम कांग्रेसी जुटे थे। कांग्रेसी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर गौतम अडाणी ग्रुप को बचाने का आरोप लगा रहे थे। इसी दौरान कांग्रेस नेता चंद्रशेखर पटेल द्वारा मंच से ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपशब्द कहे गए। हालांकि, इसके बाद वे मौके से चले गए। कांग्रेसियों ने कहा कि जिस तरह से मोदी सरकार ने अडाणी ग्रुप को लाखों करोड़ों रुपए का कर्जा दिया गया इससे एलआईसी और एसबीआई खाताधारकों के पैसे सरकार के दबाव में लगाते हुए लाखों गरीब लोगों को नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें पत्नी और बेटे के सामने पति का कर लिया अपहरण, अब मांग रहे लाखों की फिरौती