इंदौरमध्य प्रदेश

Khargone : यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 7 लोग घायल; खरगोन जा रही थी बस

खरगोन। मध्य प्रदेश में बस हादसों के मामलों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। इसी बीच शुक्रवार शाम को भगवानपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम धुलकोट के पास एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। मौके पर चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सेंधवा से खरगोन जा रही थी बस

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम को यात्रियों से भरी बस क्रमांक एमपी 10पी 0701 सेंधवा से खरगोन की ओर जा रही थी। इस दौरान धूलकोट और काबरी के बीच कुंडिया नाले के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद बस के अंदर सवार लोगों की चीख-पुकार मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस में करीब 15 से 20 लोग सवार थे, जिसमें से 7 लोगों को ज्यादा चोट आई। कुछ लोगों को हल्की चोट भी लगी है।

तेज स्पीड होने से हुआ हादसा

घटना की सूचना पर आसपास के लोगों पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से भगवानपुरा अस्पताल पहुंचा गया है। जहां सभी का उपचार किया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया बस तेज गति से चल रही थी, जिस कारण यह हादसा हुआ है। फिलहाल, कोई जनहानि की सूचना नहीं मिली है। पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है।

हादसे में ये हुए घायल

बस हादसे में रविन्द्र पिता शांतिलाल (11) ग्राम जुलवानिया, विजय पिता अस्तर (11) ग्राम खुरमाबाद, पूजा पिता बसीर (14) ग्राम केलपानी, सुनीता पिता चमरिया (15) ग्राम केलपानी, अकनिया पिता गरदाश (45) ग्राम खरगोन, शांतिलाल पिता गुटिया (50) ग्राम जुलवानिया, प्रमिला पति दिलीप (26) ग्राम जुलवानिया घायल हुए हैं। सभी का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

ये भी पढ़ें: Indore news : इंदौर से खंडवा जा रही बस भेरू घाट के पास पलटी, 2 की मौत, 35 यात्री घायल

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button