
इटारसी। शहर में चोरी की वारदातों का ग्राफ कम होने का नाम ही नहीं लेरहा है। मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात को चोरों ने मुख्य बाजार क्षेत्र को निशाना बनाकर शिवा कॉम्प्लेक्स में कई दुकानों के ताले तोड़े, व्यापारी अवनीश सैनी के प्रतिष्ठान सैनी इलेक्ट्रॉनिक के ताले तोड़ दराज में रखे तकरीबन डेढ़ लाख रुपए निकाल लिए गए।
पुलिस ने शुरू की जांच
व्यापारी ने बताया के उनके घर में शादी है तो सभी का पेमेंट दुकान से कर रहे थे। वहीं मुस्कान फोटो स्टूडियो से कैमरा और कुछ सामग्री पर हाथ साफ किए। शिवा कलेक्शन पर से लगभग 25 हजार रुपए निकाल लिए। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह, एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान, थाना प्रभारी रामस्नेही चौहान पहुंचे और निरीक्षण किया।
घटना की व्यापारी महासंघ ने की निंदा
इस पूरी घटना की कड़े शब्दों में व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि दीपक हरिनारायण अग्रवाल ने निंदा करते हुए शहर को CCTV कैमरे से सुरक्षा प्रदान करने की बात कही, विदित हो विगत वर्ष मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस आवासीय कॉलोनी के उद्घाटन पर ये घोषणा की थी। कहा था कि पूरे शहर को सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जाएगा, लेकिन आज तक उस योजन का लाभ इटारसी वासियों को मिल नहीं पाया है।
ये भी पढ़ें: इंदौर : शादी समारोह में पकड़ाया मोबाइल चोर; कहा- iPhone तो मेरा है, बाकी चुराए फोन दे दिए