ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Bhopal Metro : MP की दूसरी मेट्रो का फाइनल ट्रायल रन आज, भोपाल में CM शिवराज दिखाएंगे हरी झंडी और सफर भी करेंगे

- भोपाल मेट्रो ट्रेन सुभाष नगर से रानी कमलापति स्टेशन के बीच दौड़ेगी

भोपाल। इंदौर मेट्रो के बाद भोपाल मेट्रो का फाइनल ट्रायल रन आज होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार सुबह 11 बजे भोपाल मेट्रो को ट्रायल के लिए हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही उसमें सफर भी करेंगे। मेट्रो का सुभाष नगर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बीच ट्रायल रन होगा। इसके चलते डिपो के साथ ही मेट्रो स्टेशन को फूल से सजाया गया है और रेड कॉरपेट बिछाया गया है। चार दिन में इंदौर के बाद भोपाल में यह दूसरा मेट्रो ट्रायल रन की शुरुआत है।

मेट्रो में सवार होकर RKMP स्टेशन पहुंचेंगे सीएम

बता दें कि भोपाल मेट्रो के ट्रायल रन का मुख्य कार्यक्रम सुभाष नगर डिपो में होगा। सीएम शिवराज कार्यक्रम में शामिल होंगे और संबोधित भी करेंगे। इसके बाद सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन से मेट्रो कोच को हरी झंडी दिखाएंगे। सीएम निरीक्षण के लिए सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन से रानी कमलापति मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो में सफर कर निरीक्षण करेंगे। ट्रायल रन सुभाष नगर से आरकेएमपी स्टेशन के बीच ही होगा। इस दौरान केंद्रीय विद्यालय, बोर्ड आफिस चौक और एमपी नगर स्टेशन भी आएंगे, लेकिन मेट्रो यहां नहीं रुकेंगी।

प्रॉयोरिटी कॉरिडोर तैयार

भोपाल मेट्रो के पहले चरण में 7 किलोमीटर का प्रॉयोरिटी कॉरिडोर तैयार किया गया है। इसमें सुभाष नगर और रानी कमलापति के मध्य 4 किलोमीटर ट्रैक पर ट्रायल किया जाएगा। भोपाल और इंदौर दोनों ही शहरों में शुरुआत में 3-3 डिब्बों की मेट्रो चलाई जाएगी।

सुभाष नगर से एम्स तक 8 रेलवे स्टेशन

भोपाल में सुभाष नगर से एम्स तक 8 रेलवे स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इसमें सुभाष नगर, केंद्रीय विद्यालय, बोर्ड आफिस चौक, एमपी नगर जोन 2, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, डीआरएम कार्यालय, अलकापुरी और एम्स शामिल हैं। सुभाष नगर और कमलापति स्टेशन का काम 80 फीसदी तक पूरा हो गया है।

एक नजर में भोपाल का मेट्रो प्रोजेक्ट

  • मेट्रो का फायनल ट्रायल सुभाष नगर से रानी कमलापति स्टेशन तक होगा।
  • गुजरात के सांवली, बडोदरा से लाए गए तीन मेट्रो कोचों की ट्रैक पर टेस्टिंग चल रही है। ट्रायल रन के बाद की प्लानिंग होगी।
  • ऑरेंज और ब्लू लाइन प्रोजेक्ट की कुल लंबाई-30 किमी।
  • 15 किमी की ऑरेंज लाइन एम्स से करोंद तक होगी।
  • ऑरेंज लाइन पर दो भूमिगत स्टेशन भोपाल रेलवे स्टेशन और नादरा बस स्टेशन के पास बनेंगे। इसके अलावा 28 एलिवेटेड स्टेशन रहेंगे।
  • ब्लू लाइन 15 किमी होगी, ये भदभदा से रत्नागिरी भेल तक बनेगी।
  • भोपाल- इंदौर मेट्रो परियोजना का काम दिसंबर 2026 तक पूरा होगा।
  • एल्सटॉम ट्रांसपोर्ट इंडिया लिमिटेड भोपाल के लिए 81 और इंदौर के लिए 75 बोगियां बना रही है।

बड़ोदरा से भोपाल आए थे कोच

भोपाल मेट्रो के कोच 17 सितंबर की रात में राजधानी आ गए थे। गुजरात के सांवली (बड़ोदरा) से करीब 850 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद पहुंचे थे। 18 सितंबर को इन्हें डिपो में बने इंस्पेक्शन बे लाइन (IBL) पर उतारा गया था। इसके बाद सीनियर इंजीनियर्स, टेक्निकल एक्सपर्ट्स, सुपरवाइजर की टीमों द्वारा कोच को कनेक्ट कर टेस्टिंग की गई। इसके बाद 26 सितंबर को मेट्रो ट्रैक पर चलाकर देखी गई। मेट्रो को 6 दिन तक कई बार ट्रैक पर लाया गया। इतना ही नहीं सोमवार को भी मेट्रो को ट्रैक पर चलाकर देखा गया।

इंदौर और भोपाल में एडवांस मेट्रो

दरअसल, इंदौर और भोपाल में विश्व स्तरीय ग्रेड-4 मेट्रो दौड़ेंगे। यह अब तक एडवांस मेट्रो है, यह बिना ड्राइवर के भी सुरक्षित है। शुरुआत में मेट्रो को ड्राइवर के साथ चलाया जाएगा। मेट्रो के अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली में अभी ग्रेड-2 की मेट्रो संचालित की जा रही है। एक लाइन पर ग्रेड-4 मेट्रो शुरू की गई है। अहमदाबाद में भी ग्रेड-3 मेट्रो चल रही है।

ये भी पढ़ें-  भोपाल पहुंचा मेट्रो ट्रेन का पहला सेट : सुभाष नगर डिपो में अनलोड हुए तीनों कोच, इसी महीने होगा ट्रायल रन; देखें VIDEO

संबंधित खबरें...

Back to top button