भोपाल। लंबे इंतजार के बाद मेट्रो ट्रेन का एक सेट (तीन कोच) भोपाल पहुंच गया है। सुभाष नगर डिपो पर पूजा-अर्चना के बाद इन्हें अनलोड किया गया। अब टेस्टिंग के बाद दस दिवसीय गणेश उत्सव के दौरान ट्रायल रन होने की संभावना है। मई-जून 2024 में आम लोग मेट्रो में सफर कर सकेंगे। गुजरात के सांवली, वडोदरा से 8 दिनों में करीब 850Km की दूरी तय करके मेट्रो के 3 कोच रविवार देर रात भोपाल पहुंचे थे।
ट्रैक पर अनलोड किए गए मेट्रो के कोच
28 पहियों के ट्राले से कोच शहरी हिस्सों से होते हुए सुभाष नगर डिपो लाए गए। तीनों कोच को ट्रैक पर अनलोड करने की प्रोसेस में 3 से 4 घंटे का समय लगा। हर कोच की चौड़ाई 2.9 मीटर और लंबाई 22 मीटर है। सुभष नगर डिपो में बने अनलोडिंग-वे पर मेट्रो के तीनों कोच अनलोड किए गए। 80 एकड़ जमीन पर बन रहे डिपो से मेट्रो ट्रेनों का संचालन होगा। ट्रेनों का नाइट हॉल्ट भी यहीं पर होगा।
देखें वीडियो- https://twitter.com/psamachar1/status/1703655474929786903
ऑरेंज लाइन पर होगा ट्रायल
डिपो में ही मेट्रो का मूवमेंट कराया जाएगा। इस दौरान मेट्रो को सेफ्टी रन के लिए एक से दो किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जाएगा। सब कुछ ठीक रहने पर ऑरेंज लाइन पर इसका ट्रायल रन होगा। भोपाल के एम्स से सुभाष नगर तक बिछाई गई 6.22Km ऑरेंज लाइन पर यह कोच दौड़ेंगे। हालांकि, ट्रायल रन सुभाष नगर डिपो से रानी कमलापति स्टेशन के बीच कराया जाएगा। जिसकी शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हरी झंडी दिखाकर करेंगे। मेट्रो के ट्रायल रन के बाद दिल्ली से टीम आएगी, जो सेफ्टी ट्रायल एवं अन्य गतिविधियां करेंगी।
भोपाल मेट्रो मॉडल कोच
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 26 अगस्त 2023 को भोपाल में मेट्रो मॉडल कोच का अनावरण किया था। मेट्रो मॉडल कोच को श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट सिटी पार्क में रखा गया है। जहां आम लोग जाकर इसे देख सकते हैं और मेट्रो जैसा एक्सपीरियंस ले सकते हैं। इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा था कि, ‘मेट्रो ट्रेन को सिर्फ भोपाल सिटी तक नहीं छोड़ेंगे। इसे मंडीदीप तक बढ़ाएंगे। बैरागढ़ होते हुए सीधे सीहोर तक ले जाएंगे।’
इंदौर में 31 अगस्त को ही आ चुके हैं मेट्रो कोच
इंदौर में मेट्रो कोच 31 अगस्त को ही आ चुके हैं। अब तक टेस्टिंग होती रही। एक-दो दिन में ट्रायल हो सकता है। इंदौर के गांधी नगर स्थित मेट्रो डिपो में विशाल ट्रालों में पहुंचे तीनों कोच पटरी पर उतारे गए।
मेट्रो से जुड़ी जानकारी
- मेट्रो परियोजना के अंतर्गत भोपाल- इंदौर में ऑरेंज लाइन और ब्लू लाइन का निर्माण किया जा रहा है।
- भोपाल- इंदौर मेट्रो परियोजना का काम दिसंबर 2026 तक पूरा होगा।
- भोपाल मेट्रो लाइन की लंबाई 31 किमी है और लागत करीब 7000 करोड़ है।
- इंदौर मेट्रो लाइन की लंबाई भी 31 किमी और लागत करीब 7500 करोड़ है।
- एल्सटॉम ट्रांसपोर्ट इंडिया लिमिटेड भोपाल के लिए 81 और इंदौर के लिए 75 बोगियां बना रही है।
ये भी पढ़ें- इतिहास रचने के ‘ट्रैक’ पर ‘मेट्रो’ इंदौर… ट्रायल की तैयारी, पहला रैक पहुंचा