
नरसिंहपुर। आजादी के 75 साल बाद भी ग्रामीण अभी भी पुराने जमाने की व्यवस्थाओं को अपनाकर आवागमन करने मजबूर बने हुए हैं। ऐसा ही एक मामला चांवरपाठा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बंधी सर्रा के वार्ड क्रमांक 11 में देखने को मिला, जहां के लोग एक नाले पर लकड़ी का पुल बनाकर बरसात के दिनों में इस पर से आना-जाना करते हैं। टपरिया मुहल्ले के नाम से इस वार्ड के लगभग 200 से 250 लोग निवास करते हैं। अधिकांशतः इसी मार्ग से उनका आवागमन होता है।
बारिश में लोग लकड़ी का पुल बनाकर निकलते हैं
सूखे दिनों में तो लोग यहां से आसानी से आना जाना कर लेते हैं, लेकिन बरसात के दिनों में इस नाले में पानी अधिक होने की स्थिति में लोग लकड़ी का पुल बनाकर निकलते रहते हैं। इस नाले पर अभी तक शासन प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया। ग्राम पंचायत ने अनेकों बार लिखित में शिकायतें भी की गई। लेकिन, उनकी आवाज नक्कारखाने में तूती की आवाज बन कर रह गई। लोगों ने तत्काल प्रभाव से इस पुलिया को बनाने की मांग की है।
#नरसिंहपुर : जान जोखिम में डालकर लकड़ी का पुल बनाकर बरसात के दिनों में पार करते हैं नाला, आजादी के 75 साल बाद भी ग्रामीण मजबूर, चांवरपाठा ब्लॉक के ग्राम बंधी सर्रा का मामला, देखें #Video #Narsinghpur @dmnarsinghpur @CMMadhyaPradesh #Rain #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/Hl9kKdEbwJ
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 5, 2023
स्कूली बच्चों और महिलाओं को होती परेशानी
लोगों का कहना है कि पुरुष वर्ग तो किसी भी तरह आवागमन कर लेते हैं। लेकिन, स्कूली बच्चों और महिलाओं को निकलने में परेशानी हुआ करती है। बरसात के दिनों में बीमार या डिलेवरी वाली महिलाओं को भी निकलने में परेशानी हुआ करती है। पूर्व में यहां पर जिला पंचायत के माध्यम से राष्ट्रीय वाटरशेड मद से बनवाने का प्रस्ताव भोपाल गया था, लेकिन स्वीकृति नहीं मिली है।