
पंजाब में बटाला के पास जालंधर रोड पर एक भीषण हादसा हो गया। यहां कार और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में 2 महिलाएं, 2 पुरुष और एक डेढ़ साल की बच्ची शामिल है। वहीं एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए अमृतसर रेफर किया गया है।
शादी समारोह में शामिल होकर घर जा रहा था परिवार
जानकारी के मुताबिक, कार सवार परिवार शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपने गांव चहल कलां जा रहा था। इसी दौरान बटाला के गांव मिशरपुरा में पेट्रोल पंप के पास कार का संतुलन बिगड़ा और सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक के साथ टक्कर हो गई। हादसा इतना खतरनाक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।

हादसे में कार चला रहे बटाला निवासी आशू सिंह, मां शिंदर कौर, चाहल कलां निवासी पति-पत्नी गगनजोत कौर और परमजीत की मौके पर मौत हो गई। वहीं बच्ची ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे लड़के की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस ने बताया कि, ‘‘कार में छह लोग सवार थे। वे बटाला से चहल कलां जा रहे थे, जो जालंधर रोड पर बटाला से लगभग सात किलोमीटर दूर है। तभी उनकी कार और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई।’’ ट्रक चालक घटना के बाद फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मोटरसाइकिल को भी मारी टक्कर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चश्मदीदों ने बताया कि अनियंत्रित कार ने पहले एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारी थी, लेकिन वह बच गया और उसे मामूली चोटें आईं। यही कार आगे चलकर मेहता की तरफ से आ रहे ट्रक से टकरा गई।