
एंटरटेनमेंट डेस्क। अनन्या पांडे (Ananya Panday), सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और आदर्श गौरव (Adarsh Gourav) की मच अवेटेड फिल्म ‘खो गए हम कहां’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में तीन दोस्तों की कहानी देखने को मिल रही है जो डिजिटल वर्ल्ड की कॉम्प्लेक्सिटी में फंसे हैं। खो गए हम कहां के ट्रेलर में लव के साथ-साथ फ्रेंडशिप और खूब सारा इमोशनल ड्रामा भी देखने को मिल रहा है।
कैसा है ‘खो गए हम कहां’ फिल्म का ट्रेलर?
‘खो गए हम कहां’ फिल्म का ट्रेलर 2:40 मिनट का है, जिसमें दिखाया गया है कि फिल्म की कहानी तीन दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है। ट्रेलर के पहले ही सीन में अहाना (अनन्या) एक फोटो क्लिक करती नजर आ रही हैं। इसके साथ ही बैकग्राउंड में आवाज आती है कि हम सिर्फ और सिर्फ सोशल मीडिया पर शो ऑफ करते हैं। तुम किसी का भी प्रोफाइल उठाकर देख लो वह सिर्फ उनकी लाइफ के बेस्ट मोमेंट्स शेयर करता है। बैकग्राउंड में आ रही यह आवाज सिद्धांत चतुर्वेदी की होती है जो स्टैंडअप में सोशल मीडिया टॉपिक पर बात करते दिखाई देते हैं। कहानी इसके बाद सोशल मीडिया वाली लाइफ से रियल लाइफ पर टर्न होती है। जहां रियलिटी चेक देखने को मिलता है।
कब रिलीज होगी फिल्म
फिल्म 26 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी, आदर्श गौरव के साथ कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) भी नजर आने वाली हैं।
फिल्म के बारे में जानें
फिल्म से युवा पीढ़ी ज्यादा रिलेट कर पाएगी। जो सोशल मीडिया और रियल लाइफ वर्ल्ड दोनों में उनके जीवन को रिफ्लेक्ट करेगी। फिल्म के प्रोडक्शन की जिम्मेदारी जोया अख्तर, फरहान अख्तर और रितेश सिद्धवानी ने ली है। फिल्म की कहानी जोया अख्तर के साथ रीमा कागती ने लिखी है। वहीं फिल्म का निर्देशन अर्जुन वैरन सिंह कर रहे हैं। यह फिल्म उनके निर्देशन की पहली फिल्म होगी।
(इनपुट – सोनाली राय)
One Comment