ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

Fighter Trailer : फाइटर वो होता है, जो दुश्मनों को ठोक दे… तिरंगे से खूबसूरत कफन नहीं होता, पुलवामा अटैक में जवानों की शहादत का बदला लेने निकली इंडियन एयरफोर्स; रोंगटे खड़े कर देगा ट्रेलर

एंटरटेनमेंट डेस्क। साल की सबसे मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘फाइटर’ का सोमवार को ट्रेलर रिलीज हो गया है। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म एक्शन, थ्रिलर और देशभक्ति के जज्बे से भरी है। 3 मिनट के इस ट्रेलर में कई दमदार एरियल एक्शन सीन की झलक देखने को मिली है। फिल्म की कहानी देश पर हुए एक टेररिस्ट अटैक से जुड़ी हुई है, जिसका फाइटर्स बदला लेने निकल पड़े हैं।

फाइटर वो है, जो दुश्मनों को ठोक दे…

फिल्म में अनिल कपूर कैप्टन राकेश रॉकी सिंह का रोल निभा रहे हैं। वहीं, ऋतिक रोशन स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पैटी और दीपिका स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौर का किरदार निभा रही है। ट्रेलर की शुरुआत ही ऋतिक रोशन के धमाकेदार डायलॉग से होती है। जिसमें वे कह रहे हैं कि फाइटर वह नहीं है, जो लक्ष्य को प्राप्त करता है, बल्कि फाइटर वो है, जो अपने दुश्मनों को ठोक देता है। ट्रेलर में ऋतिक और दीपिका के बीच की केमेस्ट्री भी दिखी। इसके बाद पुलवामा में भारतीय जवानों पर आतंकी हमला होता है जिसमें 40 जवान शहीद हो जाते हैं।

भारत के प्रधानमंत्री शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने आते हैं और एयरफोर्स से पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए कहते हैं। प्रधानमंत्री कहते हैं बता दो उन्हें कि बाप कौन है…? इसके बाद पाकिस्तान के इसी धोखे और पुलवामा में शहीद 40 भारतीय जवानों को बदला लेने इंडियन एयरफोर्स निकल पड़ती है और पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर देती हैं।

पाकिस्तान में जाकर फंस गई एयरफोर्स

पाकिस्तान के पीओके में एंटर करते ही पीछे से आवाज आती है, फंस गए हिन्दुस्तानी। इसके बाद पाकिस्तान एयरफोर्स पीछे से मिसाइल अटैक कर देती है और कहते हैं ईंट का जवाब पत्थर से देने आए हो। मिसाइल ऋतिक के फाइटर जेट के बिलकुल पास से होकर गुजर जाती है। इसके बाद ऋतिक कहते हैं, नहीं धोखे का जवाब बदले से और पाकिस्तान को उसी के घर में धूल चटा कर वापस देश लौट आती है। देखें ट्रेलर

कब रिलीज होगी फिल्म

फिल्म का टीजर 15 अगस्त 2023 में ‘स्पिरिट ऑफ फाइटर’ नाम से रिलीज हुआ था। इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म गणतंत्र दिवस से ठीक एक दिन पहले 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें- People’s Update LIVE : गृह मंत्री अमित शाह की बहन राजेश्वरी बेन का निधन, फेफड़ों की बीमारी से थीं पीड़ित

संबंधित खबरें...

Back to top button