
हेमंत नागले, इंदौर। शहर का जिस तरह से विस्तार हो रहा है। वैसे ही ड्रग्स के सौदागर लगातार शहर में सक्रिय हो रहे हैं। सौदागर भी ऐसे कि कई बार जेल की सलाखों से छूटते ही फिर से उसी ड्रग्स तस्करी में उतर जाते हैं।
शहर के बाणगंगा इलाके में रहने वाले दो ड्रग तस्करों को को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों ही आरपी 6 महीने पहले ही एनडीपीएस एक्ट में जेल की सलाखों के पीछे आए थे। पकड़ी गई महिला का क्षेत्र में काफी आतंक बताया जा रहा है। उसे ड्रग लेडी के नाम से इलाके में जाना जाता है। क्राइम ब्रांच द्वारा दोनों ही आरोपियों के पास से 18 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। जिसे पुलिस ने जब्त कर आरोपियों को फिर से जेल भेजा है।
कॉलेज के पास खड़े थे दोनों आरोपी
डीसीपी क्राइम ब्रांच निमिष अग्रवाल के अनुसार, पकड़े गए आरोपी हेमंत उर्फ लकी बुंदेला और उसकी साथी नैंसी उर्फ डॉन यादव निवासी बाणगंगा है। क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि दोनों ही आरोपी बाणगंगा इलाके के समीप ओरिएंटल कॉलेज के पास किसी को नशे का सामान बेचने के लिए खड़े हुए हैं।
अलग-अलग थानों में कई अपराध दर्ज
क्राइम ब्रांच द्वारा सूचना पर 18 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिसकी कीमत दो लाख रुपए बताई जा रही है। दोनों आरोपी के विरुद्ध इंदौर शहर के अलग-अलग थानों में कई अपराध दर्ज है। वहीं महिला का इलाके में काफी आतंक है। वह कई छात्र-छात्राओं को यह नशा देकर उन्हें नशे की लत में संलिप्त कर लेती थी।
#इंदौर : बाणगंगा इलाके में रहने वाले दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। पहले भी ये दोनों पकड़े गए थे। ऐसे कि कई बार जेल से छूटते ही फिर से ड्रग्स तस्करी में उतर जाते हैं : #डीसीपी क्राइम ब्रांच #निमिष_अग्रवाल@DGP_MP @CrimeIndore @CP_INDORE #CrimeBranchIndore #MPNews… https://t.co/1DrEHOnvrU pic.twitter.com/lCvgXwoJIC
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 9, 2023
अलग-अलग जगह से लाते थे ड्रग
जानकरी के मुताबिक, दोनों ही आरोपी प्रदेश के जावरा, रतलाम, मंदसौर एवं राजस्थान से यह नशा लाते थे। इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सप्लाई करते थे। पुलिस अब इनके आगे की चेन की भी तलाश कर रही है।