
मप्र के सीहोर जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के बीच जूते-चप्पल से मारपीट का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दूसरी कार्यकर्ता को चप्पलों से मारते हुए नजर आ रही है। ये मामला नसरुल्लागंज जनपद पंचायत परिसर का है। दोनों पक्षों ने थाने में जाकर मामला दर्ज कराया।
#सीहोर : नसरुल्लागंज में #महिला_बाल_विकास की बैठक के बाद #जनपद_पंचायत परिसर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं आपस में भिड़ गई। जमकर हुई चप्पलों की बरसात, देखें #VIDEO#MPNews #PeoplesUpdate @CMMadhyaPradesh @mp_wcdmp pic.twitter.com/9Yw3QQBjuu
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 25, 2022
बैठक के बाद शुरू कर दिया चप्पल बरसाना
जानकारी के मुताबिक, बीते गुरुवार जनपद पंचायत के सभागार में महिला बाल विकास की बैठक आयोजित हुई थी। में नसरुल्लागंज जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ताएं भी शामिल हुई थी। बैठक संपन्न होने के बाद दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ गया कि दोनों ने एक -दूसरे पर चप्पल बरसाना शुरू कर दिया। कार्यकर्ताओं के बीच चप्पलों की बरसात का वीडियो वहां मौजूद किसी ने बना लिया।
दोनों पक्षों मामला दर्ज
घटना के समय मौजूद अधिकारी, पर्यवेक्षक व कार्यकर्ताओं ने बीच-बचाव कर मामले को शांत किया। गुरुवार को हुए विवाद का वीडियो शनिवार देर रात वायरल हुआ। जो पूरे दिन नगर में चर्चाओं का विषय बना रहा। इस मामले में दोनों ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मामला दर्ज कराया।
ये भी पढ़ें: भोपाल : शराब पीकर आपस में भिड़ीं लड़कियां, Boyfriend को लेकर खींचे एक-दूसरे के बाल… चले लात-घूंसे, देखें VIDEO
क्या है मारपीट का कारण ?
कार्यकर्ताओं में विवाद का कारण बीते दिनों परियोजना अधिकारी गिरीश चौहान के तबादलों को माना जा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनिता पंवार कार्यकर्ता संघ की ब्लॉक अध्यक्ष है और इनके द्वारा परियोजना अधिकारी पर अशोभनीय टिप्पणी की शिकायत की थी, जिस पर परियोजना अधिकारी का शहडोल तबादला हो गया था। इसी बात को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के दो गुटों में बंट गई थी, तभी से दो पक्षों में रंजीश चली आ रही थी, जो आखिरकर मारपीट में तब्दील हो गई।