
टीवी एक्ट्रेस माही विज और एक्टर जय भानुशाली से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल उनके घर में काम करने वाले नौकर ने माही को जान से मारने की धमकी दी है। एक्ट्रेस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी, जिसे बाद में उन्होंने डिलीट कर दिए। वहीं कपल ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में नौकर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
कुक ने दी धमकी- 200 बिहारी लाकर खड़ा कर दूंगा
माही ने एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में कहा कि, बस 3 दिन ही हुए थे और हमें पता चल गया था कि वो चोरी कर रहा है। मैंने जय को इसके बारे में बताया, वो कुक के साथ बिल सेटल करना चाहता था। लेकिन कुक को पूरे महीने का पैसा चाहिए था। जब जय ने इसकी वजह पूछी तो उसने कहा- 200 बिहारी लाकर खड़ा कर दूंगा। उसने शराब पीकर गाली देना शुरू किया। हम पुलिस के पास गए। मुझे कुछ भी हो जाए उसका डर नहीं, लेकिन मैं अपनी बेटी के लिए डर रही हूं।
माही को सता रहा डर
रिपोर्ट के मुताबिक, माही और जय की शिकायत पर पुलिस ने कुक को गिरफ्तार भी किया। जिसके बाद उसे बेल मिल गई और वो बेल पर बाहर आ गया। इससे माही बिल्कुल खुश नहीं हैं। माही ने कहा- जब हम पुलिस स्टेशन गए थे वो मुझे बार बार फोन कर रहा था, मेरे पास सारी रिकॉर्डिंग है। क्या होगा अगर वो मुझे चाकू मारे? अगर मुझे कुछ हो जाएगा, तो लोग बाद में प्रोटेस्ट करेंगे। इसका क्या पॉइंट है? मैं अपने परिवार की सेफ्टी के लिए परेशान हूं। मैंने सुना है वो बेल पर बाहर आ गया है। क्या होगा अगर वो सच में मेरे घर के बाहर लोगों को लेकर आए और हमें टारगेट करे?
शादी के 8 साल बाद हुई बेटी
जय और माही टीवी जगत के जाने-माने कलाकार हैं, जो कई शोज में काम कर चुके हैं। दोनों ने साल 2011 में शादी की थी। शादी के 8 साल बाद 2019 में उनके घर बेटी ने जन्म लिया था।