ताजा खबरराष्ट्रीय

VIDEO : मुंबई के होटल गैलेक्सी में लगी भीषण आग, 3 की मौत; दो लोग बुरी तरह झुलसे

मुंबई। मुंबई के सांताक्रूज इलाके में रविवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। होटल गैलेक्सी में आग लग जाने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर दमकल दस्ता और पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बिल्डिंग से सटे कई घरों को खाली करा दिया गया है।

होटल की तीसरी मंजिल पर लगी आग

अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर प्रभात कॉलोनी स्थित चार मंजिला गैलेक्सी होटल की तीसरी मंजिल पर आग लग गई। जिससे कुछ कमरों तथा सीढ़ी, लॉबी जैसी जगहों पर बिजली के तार, अन्य उपकरण, एसी, पर्दे, गद्दे, लकड़ी के फर्नीचर आदि जल गए। उन्होंने कहा कि रूपल कांजी (25), किशन (28) और कांतिलाल गोरधन वारा (48) को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अल्फा वखारिया (19) और मंजूला वखारिया (49) जख्मी हैं और उनका इलाज चल रहा है।

कैसे लगी आग ?

जानकारी के अनुसार, कमरा नंबर 103 और 203 में आग से बिजली के तार, फर्नीचर, वातानुकूलित प्रणाली और गद्दे जल गये तथा सीढ़ी एवं लॉबी में भी लॉन्ड्री के कपड़े, कंबल एवं पहले से तीसरे तल के मार्ग में तार जलकर नष्ट हो गए। हालांकि, अभी तक आग लगने का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है।

https://twitter.com/psamachar1/status/1695777994948620792?s=20

ये भी पढ़ें- Mann ki Baat : PM मोदी बोले- ‘Mission Chandrayaan-3’ नए भारत की भावना का प्रतीक… G-20 लीडर्स समिट के लिए हम तैयार

संबंधित खबरें...

Back to top button