कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Corona Virus: फिर बढ़े कोरोना केस… कल की तुलना में 25 फीसदी अधिक मामले, एक्टिव मरीज 20 हजार के करीब

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर लोगों की टेंशन बड़ा दी है। कोरोना के नए XE वैरिएंट के खतरे के बीच आज नए मामलों में करीब 25 फीसदी का उछाल आया है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 3,205 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 31 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2802 ठीक भी हुए हैं।

देश में कोरोना पर एक नजर

कुल मामले: 4,30,88,118
एक्टिव केस: 19,509
कुल रिकवरी: 4,25,44,689
कुल मौतें: 5,23,920
कुल वैक्सीनेशन: 1,89,48,01,203

बीते 24 घंटों में एक्टिव केस भी बढ़े

बुधवार को देश में कोरोना के 3,205 नए मामले दर्ज किए गए। ये मंगलवार की तुलना में 24.8 फीसदी अधिक हैं। पिछले 24 घंटों में 372 एक्टिव केस बढ़े हैं, जिसके बाद भारत में अब एक्टिव केस 19,509 हो गए हैं। भारत की रिकवरी दर अब 98.74 फीसदी हो गई है।

दिल्ली में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार

दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1414 मामले सामने आए हैं जो कि पिछले दिनों की तुलना में 31 फीसदी अधिक है। इस दौरान एक मरीज की मौत भी हो गई। दिल्ली में मंगलवार के जारी आंकड़ों में बीते 24 घंटों में 1076 मामले सामने आए थे।

ये भी पढ़ें- अजान vs हनुमान चालीसा: लाउडस्पीकर पर राज ठाकरे का अल्टीमेटम खत्म… उतरेंगे लाउडस्पीकर, या मचेगा बवाल?

महाराष्ट्र में कोरोना के 182 नए मामले

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना के 182 नए मामले सामने आए हैं और एक मरीज की मौत हो गई। वहीं मुंबई में बीते 24 घंटों में 100 नए मरीज सामने आए हैं।

नोएडा में तीन महीने बाद सर्वाधिक मामले

नोएडा में तीन महीने बाद मंगलवार को सर्वाधिक 170 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। इससे पहले 5 फरवरी को 233 मामले सामने आए थे।

ये भी पढ़ें- Twitter यूजर्स को जोरदार झटका! अब यूज करने के लिए चुकानी होगी Fees, Elon Musk के ट्वीट से मची हलचल

हरियाणा में आज से लगेगी कोरोना की फ्री बूस्टर डोज

हरियाणा में 18 से 59 साल के 1.2 करोड़ नागरिकों को कोविड रोधी वैक्सीन की बूस्टर डोज फ्री में लगाने का अभियान आज से शुरू होगा। सीएम मनोहर लाल ने 25 अप्रैल को बूस्टर डोज मुफ्त लगाने की घोषणा की थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button