ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल के फेडबैंक में लूट के 5 आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार, बिहार के जेल में बना था प्लान; हथियार के साथ वायरलेस और जैमर भी बरामद

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में क्राइम ब्रांच और पिपलानी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई सामने आई है। बैंक में लूट की कोशिश करने वाले 5 आरोपियों को राजस्थान के झुंझुनू से गिरफ्तार किया गया है। राजस्थान के झुंझुनू इलाके में स्थित बड़े बैंक में डकैती डालने की आरोपियों ने योजना बना रखी थी। भोपाल पुलिस ने पहले ही दबोच लिया। फिल्मी स्टाइल में क्राइम ब्रांच और पिपलानी पुलिस ने दबिश दी थी। दबिश के दौरान हत्यार लेस बदमाश मिले थे। दबिश के दौरान बिहार जेल में कैदी की हत्या करने वाला आरोपी शिवम कुमार भी हत्थे चढ़ा।

मुख्य आरोपी शिवम को बनाया था लीडर

शिवम ने बिहार जेल में अपने साथियों के साथ मिलकर कैदी की हत्या की थी। पिपलानी थाना क्षेत्र में स्थित फेडबैंक में लूट के लिए मुख्य रूप से लीडर तैयार किया गया था। हत्या करने वाले मुख्य आरोपी शिवम को बनाया गया था लीडर। बिहार और पश्चिम बंगाल के जेल में मुख्य षड्यंत्रकर्ता बंद है। जेल में बंद रहकर नए लड़कों का ब्रेनवॉश कर गैंग तैयार करते थे।

जेल में बंद सुबोध साथियों को गाइड करता था

गरीब और आर्थिक रुप से कमजोर लड़कों को गैंग में शामिल किया जाता था। जेल में बंद सरगना सुबोध सिंह को भारत में स्थित सभी गोल्ड लोन बैंको की जानकारी थी। हत्या के मामले में बिहार जेल में बंद सुबोध सिंह वारदात को अंजाम देने के लिए साथियों को गाइड करता था। हाई टेक उपकरणों का डकैती में इस्तेमाल करते थे। वारदात करने के लिए फर्जी आधार कार्ड और कई नकली दस्तावेज तैयार करते थे।

आरोपियों से पूछताछ में हो सकते हैं बड़े खुलासे!

आरोपियों के पास से 3 देसी पिस्टल, कारतूस, मैगजीन, आधा दर्जन मोबाइल फोन, जैमर, वारदात में प्रयुक्त मोटर साइकिल, बरामद की गई है। आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा। पेश कर पुलिस रिमांड मांगेगी, इसके बाद पुलिस आरोपियों से पूछताछ करेगी। पुलिस की पूछताछ में और कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद। क्राइम ब्रांच और पिपलानी पुलिस को अधिकारियों द्वारा पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई।

ये भी पढ़ें- VIDEO : पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का ‘यू-टर्न’, धीरेंद्र शास्त्री और प्रदीप मिश्रा पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी; विवाद बढ़ता देख मांगी माफी

ये भी पढ़ें- आंधी-तूफान से महाकाल लोक में मूर्तियां हुईं क्षतिग्रस्त, सीएम शिवराज ने अधिकारियों को दिए निर्देश

संबंधित खबरें...

Back to top button