भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंत्रालय में कोरोना के संदर्भ में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के साथ समीक्षा बैठक की और आवश्यक निर्देश दिए। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज कोरोना के हालात की समीक्षा की है। सीएम के निर्देश है कि वैक्सीन के दोनों डोज लगाने वाले ही न्यू ईयर सेलिब्रेशन कर सकेंगे। यह सुनिश्चित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने आज मंत्रालय में कोरोना के संदर्भ में चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री @VishvasSarang जी के साथ समीक्षा बैठक की और आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वैक्सीन का द्वितीय डोज तेजी से लगाया जाए। इससे कोई भी पात्र व्यक्ति न छूटे। https://t.co/LLTiKo6C3z
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) December 23, 2021
ये भी पढ़ें: MP पंचायत चुनाव: सीएम शिवराज बोले- कांग्रेस का प्रयास था चुनाव न हो, ओबीसी को न मिले आरक्षण का लाभ
एक-एक व्यक्ति को ढूंढकर टीका लगाएं: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा, जिन जिलों में कोरोना का वैक्सीनेशन कम हुआ है, वहां के प्रभारी अधिकारी ध्यान देकर कार्य करें। टीकाकरण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य है। एक-एक व्यक्ति को ढूंढकर टीका लगाएं। अभियान लगातार चलता रहे। इस कार्य में कोई कोताही नहीं बरतें। लोगों को मास्क के लिए प्रेरित करें। सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य सावधानियां रखें। दोनों डोज लगवाने वाले ही नए साल के उत्सव कार्यक्रम, जिम, सिनेमा हॉल आदि स्थानों पर जाएं। सरकारी कर्मचारियों को भी वैक्सीन के लिए प्रेरित करें। बिना वैक्सीन वेतन न दें।
अन्य पाबंदी लगाने का नहीं लिया निर्णय :सारंग
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने गुरुवार को बताया कि सीएम के निर्देश है कि वैक्सीन के दोनों डोज लगाने वाले ही न्यू ईयर सेलिब्रेशन कर सकेंगे। फिलहाल, किसी तरह की कोई अन्य पाबंदी लगाने का निर्णय नहीं लिया गया है। वहीं जिम ऑनर को भी सुनिश्चित करना होगा कि उनके यहां आने वाले लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज लगे हों। सारंग ने कहा कि एमपी से लगे हुए राज्यों में कोरोना के मरीज बढ़े हैं। अभी तक मप्र में ओमिक्रॅान का मरीज नहीं मिला है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। बिना वैक्सीन के वेतन नहीं दिया जाये।
— Jansampark MP (@JansamparkMP) December 23, 2021
सभी लोगों को दोनों डोज लगवाना होगा: सारंग
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि इंजीनियर एवं मेडिकल कॉलेज में आने वाले सभी छात्रों को भी वैक्सीन के दोनों डोज लगवाना जरूरी है। साथ ही, जिम एवं भीड़ जमा होने वाले स्थानों पर भी जाने वाले सभी लोगों को दोनों डोज लगवाना होगा। कोचिंग में भी आने वाले पात्र छात्रों को दोनों डोज लगाना सुनिश्चित करने को कहा गया है।
रोको-टोको अभियान चलाया जाएगा
मंत्री सारंग ने कहा कि मास्क को लेकर रोको-टोको अभियान चलाया जाएगा। सभी जिलों में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी लोग मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें और लगाएं। अभी किसी तरह की पाबंदी लगाने पर निर्णय नहीं लिया गया है। मंत्री सारंग ने कहा कि पॉजिटिव मरीज मिलने पर होम आइसोलेशन के साथ ही हर जिले में इंस्टीट्यूशनल आइसोलेशन में रखा जाएगा। जहां उनकी सभी प्रकार की व्यवस्था सरकार करेगी।
ये भी पढ़ें: नरोत्तम मिश्रा का कांग्रेस पर हमला: बोले- हरीश रावत ही नहीं सभी का कांग्रेस से हो गया मोहभंग