
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान झाबुआ जिले के थांदला में आयोजित भगोरिया में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान का जगह-जगह स्थानीय नागरिकों और कलाकारों ने भव्य स्वागत किया। वहीं सीएम और उनकी पत्नी साधना सिंह ने पारंपरिक परिधान पहनकर ढोल मांदल की थाप पर नृत्य भी किया।
ये भी पढ़ें: MP Weather Update : होली से पहले मप्र में गर्मी की दस्तक, कई जिलों में लू का अलर्ट जारी

भगोरिया के साथ होली की भी राम राम : सीएम
आप सभी को भगोरिया के साथ होली की भी राम राम। खूब उत्साह और शालीनता के साथ पर्व को मनाएं। आप हमेशा खुश रहें, प्रसन्न रहें, आनंदित रहें। आज आपके बीच भगोरिया उत्सव मनाने आया हूं। मेरी सरकार आपकी जिंदगी में खुशियां लाने के लिए ही है। आपकी सारी कठिनाई और कष्ट दूर हो जाएं, इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
खूब भगोरिया और होली मनाओ : सीएम
भगोरिया उत्सव में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना के कारण पिछले दो सालों से ढंग से भगोरिया नहीं मना पाए थे। इस साल खूब भगोरिया मनाओ, होली मनाओ, गेर निकालो। अब कोरोना पूरी तरह से कट्रोल में है। आज आपके बीच आपका मामा भगोरिया उत्सव मनाने आया है।
ये भी पढ़ें: भगोरिया मेले में छेड़छाड़ का मामला: उर्मिला मातोंडकर ने कहा- आरोपियों को ऐसी सजा मिले जो समाज में बन जाए मिसाल
झाबुआ के विकास में कसर नहीं छोड़ेंगे : सीएम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरी सरकार आपकी जिंदगी में खुशियां लाने के लिए ही है। इसलिए थांदला आगे बढ़े, झाबुआ आगे बढ़े। यहां के नागरिकों की सारी कठिनाई और कष्ट दूर हो जाएं, इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। झाबुआ जिले के हर गांव के, हर घर में पाइप लाइन बिछाकर टोटी वाला नल लगाकर स्वच्छ पीने का पानी देंगे। इसके लिए 550 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं, ताकि हैंडपंप से बेटियों, बहनों को पानी ना भरना पड़े।
थांदला में सीएम राइज स्कूल भी खुल रहा है
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि थांदला में सीएम राइज स्कूल भी खुल रहा है। नर्मदा मैया का पानी अलीराजपुर जिले में आ गया है। जल्द ही झाबुआ जिले में भी पानी लाया जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री चौहान और उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह चौहान को थांदला में जनजातीय भाई-बहनों की पारंपरिक वेशभूषा में देखा गया। इस अवसर पर नागरिकों सीएम शिवराज का भव्य और आत्मीय स्वागत किया गया।