अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

लिथुआनिया में जर्मनी का मालवाहक विमान लैंडिंग से पहले मकान के ऊपर हुआ क्रैश, एक की मौत

विलनियस। पार्सल एवं कूरियर सेवा प्रदान करने वाली जर्मनी की कंपनी डीएचएल का एक मालवाहक विमान सोमवार को सुबह लिथुआनिया की राजधानी के पास मकान के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना में एक शख्स की मौत हो गई। दो लोग घायल हो गए। लिथुआनिया पुलिस के प्रमुख ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद विमान कुछ सौ मीटर तक फिसला। विमान का कुछ हिस्सा एक आवासीय मकान से टकराया था।

कंपनी का मुख्यालय बॉन में : डीएचएल ग्रुप का मुख्यालय जर्मनी के बॉन में है। डीएचएल विमान का संचालन मैड्रिड स्थित स्विफ्टएयर करती है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

31 साल पुराना था विमान : बोइंग 737 विमान 31 साल पुराना था, जिसे विशेषज्ञ विमान का पुराना ढांचा मानते हैं, हालांकि मालवाहक उड़ानों के लिए यह असामान्य नहीं है।

संबंधित खबरें...

Back to top button