सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में महाठग नटवरलाल की तर्ज पर पैसे डबल करने का झांसा देकर दर्जनों लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी की गई। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने अशफाक उल्लाह व उसके पिता को तीन लोगों से 72 लाख की ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ठगी के मास्टरमाइंड अशफाक को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है। वहीं उसके पिता को जेल भेज दिया गया है। जबकि सिंडिकेट के अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
क्या है मामला?
दरअसल, सूरजपुर जिले के शिवप्रसाद नगर गांव में रहने वाले 22 साल के अशफाक उल्लाह ने जिले भर के दर्जनों लोगों से करोड़ो रुपए की ठगी की है। शातिर ठग अशफाक ने ट्रेडिंग के जरिए 35, 52 और 60 दिन में रकम दोगुना कर देने के नाम पर लोगो को ठगी कर कंगाल बना दिया है। फिलहाल, पुलिस ने सिंडिकेट बनाकर तीन मामलों में 72 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में फरार नटवरलाल बन चुके शिवप्रसादनगर निवासी अशफाक उल्लाह और उसके हाजी पिता जरीफ उल्लाह को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
बाप-बेटे ने इनके साथ की ठगी
सूरजपुर स्थित फिरदौश होटल की संचालिका फरहत नाज से 52 लाख, कारोबारी विशाल गुप्ता से 10 लाख और शिक्षक मोहम्मद अल्ताफ से 10 लाख की ठगी की है। इन्ही तीनों मामलों में आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया है।
One Comment