ताजा खबरराष्ट्रीय

किसानों का ‘रेल रोको’ आंदोलन आज: हरियाणा-पंजाब में 4 घंटे में 55 जगह ट्रेन रोकेंगे किसान, पंधेर बोले- स्टेशन-फाटक पर रोकी जाएंगी ट्रेनें; एक्शन मोड में RPF

नई दिल्ली। किसान आंदोलन का आज 27वां दिन है। अभी तक सरकार और किसानों के बीच 4 दौर की वार्ता हो चुकी है लेकिन सभी बेनतीजा निकली। एक भी वार्ता में किसानों की समस्याओं का हल नहीं निकला जिसके बाद किसान अपने दिल्ली चलो आंदोलन के मार्च में नए-नए पैंतरे आजमा रहे हैं। आज किसान दोपहर 12 से 4 बजे तक पूरे देश में ट्रेन रोकेंगे, जिसमें महिला किसान भी हिस्सा लेंगी। किसान पंजाब में 22 जिलों में 55 जगहों पर ट्रैक पर बैठेंगे। इस घोषणा के बाद से RPF की टीम भी एक्शन मोड में आ गई है। RPF ने कहा- जाम लगाने वालों पर एक्शन लेंगे।

kisan andolan update

पंधेर ने लोगों से की यह अपील

किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने रेल रोको आंदोलन के बारे में बात करते हुए बताया कि रेलवे स्टेशन और फाटक पर ही रेल रोकी जाएगी क्योंकि अगर बीच ट्रैक पर बैठेंगे तो उससे हम किसानों को ही नुकसान हो सकता है। यह केवल एक सांकेतिक आंदोलन रहेगा।
पंधेर ने आगे कहा मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे इस रेल आंदोलन का हिस्सा बनें। मोदी सरकार का कहना है कि यह आंदोलन पंजाब का है। सरकार को अब पता लग जाएगा कि यह आंदोलन किसका है।

रेलवे ने दी आंदोलन की जानकारी

रेलवे के अनुसार, अंबाला मंडल में किसानों ने ट्रैक जाम करने के लिए 21 जगह को चुना है। जिसकी वजह से काफी ट्रेनें प्रभावित होंगी। पुलिस ने रेल रोको आंदोलन में हिस्सा लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है।

रेल ट्रैक जाम करने वालों पर होगी कार्रवाई – RPF

किसानों के रेल रोको आंदोलन को लेकर RPF, GRP और खुफिया एजेंसियां नजर बनाए हुए हैं और एक्शन मोड में है। ट्रेनों और स्टेशनों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। RPF के सीनियर ने जानकारी दी की उन्होंने पूरे इंतजाम कर लिए हैं। जिस-जिस लोकेशन पर किसान ट्रैक पर बैठेंगे, उस हर लोकेशन पर RPF की टीमें पहले से ही तैनात हैं। ट्रैक जाम किया जाता है तो किसानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जानिए पंजाब में कहां-कहां बैठेंगे किसान

अमृतसर-देवीदास पुरा, राया, कथा नंगल, जैतपुर, कोटला गुजरा, जहांगीर, पंढेर गेट, रामदास, वेरका, गुरदासपुर – बटाला, गुरदासपुर, फतेहगढ़ चूड़ियां, तरनतारन-खडूर साहिब, तरनतारन, पट्टी, होशियारपुर-टांडा, दसूहा, होशियारपुर, जालंधर-फ्लोर, फगवाड़ा, जालंधर बिल्ली, कपूरथला-लोहिया, सुल्तानपुर लोधी, फिरोजपुर-बस्ती टैंक वाली, गुरुहरसहाय, मक्खू, मल्लांवाला, फरीदकोट-जैतो, फरीदकोट स्टेशन, मोगा- बाघापुराना, मोगा स्टेशन, मुक्तसर-मलोट, गिदड़बाहा, फाजिल्का-अबोहर, फाजिल्का स्टेशन, बठिंडा-रामपुरा फूल, मालेरकोटला-अहमदगढ़, मनसा-बुंदलाडा, मनसा स्टेशन, पटियाला-पटियाला स्टेशन, सुनाम, शंभू, मोहाली-कुराली, खरड़ा, लालरू, पठानकोट-दीनानगर, लुधियाना-समराला, मुलानपुर, जगराओं, फतेहगढ़ साहिब-सरहिंद, रोपड़-मोरिंडा, संगरूर रेलवे स्टेशन व बरनाला रेलवे स्टेशन पर किसान धरना देंगे।

farmers protest

इस बार के आंदोलन का नेतृत्व संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा कर रहे हैं। किसानों की मुख्य मांगें हैं-

• MSP की कानूनी गारंटी
• डॉ. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के हिसाब से कीमत तय हो।
• किसानों और खेत में काम करने वाले मजदूरों को पेंशन दी जाए।
• कृषि ऋण माफी।
• बिजली दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं।
• 2021 के लखीमपुर खीरी कांड के दोषियों को सजा दी जाए।
• भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 दोबारा लागू किया जाए।
• 2020-21 में हुए किसान आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाए।

ये भी पढ़ें – किसानों का दिल्ली कूच आज : ट्रेन… बस और पैदल होंगे रवाना, जंतर-मंतर पर डेरा डालने का है प्लान; पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

संबंधित खबरें...

Back to top button