ताजा खबरराष्ट्रीय

किसान आंदोलन : 6 मार्च को हवाई जहाज, ट्रेन, बस से दिल्ली कूच, 10 को रेल रोको

बठिंडा। बीते 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर रुके हुए किसान संगठनों ने दिल्ली पहुंचने के अपने तरीके में बदलाव का एलान किया है। रविवार को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा, दिल्ली कूच का हमारा कार्यक्रम पहले की तरह है। हम इससे पीछे नहीं हटे हैं। सरकार को झुकाने के लिए हमने कुछ रणनीति तय की है। इसलिए हमने तय किया है कि जितने बॉर्डर पर हम बैठे हैं, वहां अपनी संख्या बल बढ़ाएंगे और अन्य बॉर्डर पर भी किसानों को लाने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार बार बार ये कहती है कि आप ट्रैक्टरों को छोड़कर शांति पूर्वक चले जाइए। अब हमने तय किया है कि छह मार्च को पूरे देश से किसान ट्रेनों, बसों और हवाई जहाज से दिल्ली जाएंगे।

देखेंगे सरकार वहां बैठने देती है या नहीं : डल्लेवाल

किसान नेता डल्लेवाल ने कहा, हम देखेंगे कि सरकार हमें वहां बैठने देती है या नहीं। इसके बाद 10 मार्च को हम पूरे देश में दोपहर 12 बजे से चार बजे तक रेल रोको प्रदर्शन करेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े किसान संगठनों ने 13 फरवरी को दिल्ली मार्च का आह्वान किया था लेकिन उन्हें पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों ने शंभू बॉर्डर पर रोक दिया। इस दौरान हुई झपड़ में एक युवा किसान शुभकरण सिंह की मौत हो गई, इसके बाद दिल्ली कूच का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था।

संबंधित खबरें...

Back to top button