इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से तीन तलाक का मामला सामने आया है। यहां 23 साल की पीड़िता ने आरोप लगाया कि, पति और सास-ससुर ने बेटी होने पर 5 लाख रुपए दहेज मांगा। उनकी बात नहीं मानने पर पति उसे मायके छोड़ आया। पत्नी वापस लौटी तो पति ने उसके साथ मारपीट कर तीन बार तलाक कहकर रिश्ता तोड़ लिया। जिसके बाद पीड़िता ने चंदन नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, 9 मई की रात तीन बजे पीड़िता अमरीन (23 वर्ष) ने पति मोहम्मद रियाज को दूसरी महिला से बात करते हुए सुना। वो एक एप पर किसी से बात कर रहा था, नींद खुलने पर अमरीन ने उसे टोक दिया। इतना सुनते ही पति ने उसे पीटना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर सास-ससुर भी वहां पहुंचे और इसे बिना कपड़ों के ही घर के बाहर निकाल दे।
जिसके बाद पति उसे घसीटते हुए बाहर लेकर गया। एक दिन बाद 11 मई की सुबह पति ने अमरीन से पापा-मम्मी से मिला लाने की बात कही। जिसके बाद दोनों अमरीन के मायके गए, वहां पहुंचते ही उसने कहा कि, जब भी दिमाग ठंडा हो जाए आ जाना। 20 मई को जब अमरीन घर पहुंची तो पति ने अंदर ही नहीं आने दिया। उसने अमरीन को तीन बार तलाक कहकर घर से बाहर निकाल दिया। तभी सास सईदा ने भी उसे थप्पड़ मार दिया।
https://x.com/psamachar1/status/1792841435945038311
बेटी हुई को 5 लाख रुपए दहेज मांगा
पीड़िता अमरीन ने पति मोहम्मद रियाज निवासी रानी पैलेस कॉलोनी, सास सईदा परवीन और ससुर इस्माइल पर मारपीट और दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है। चंदन नगर पुलिस ने पति सहित सास-ससुर के विरुद्ध मारपीट, दहेज प्रताड़ना और मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकार का संरक्षण अधिनियम (तीन तलाक) के तहत एफआईआर दर्ज की है।
अमरीन ने बताया कि, उसकी 2019 में शादी हुई थी। शादी के छह महीने तक सब ठीक चला, डिलीवरी के समय मुझे मायके छोड़ दिया। बेटी होने पर पति और सास-ससुर गुस्सा हो गए और उसे लेने ही नहीं गए। तीन महीने बाद जैसे-तैसे वे उसे लेने आए, लेकिन उन्होंने दहेज में 5 लाख रुपए की मांग की। सास-ससुर ने कहा कि, मकान बनाना है, तेरे पिताजी ने दहेज नहीं दिया। जिसके बाद अमरीन के पिता ने ससुराल वालों को 2 लाख रुपए दिए। लेकिन सास ने धमकी दी कि पूरे पैसे नहीं लाएगी तो घर में नहीं घुसने देंगे।
(इनपुट – सादिक हुसैन)
ये भी पढ़ें- इंदौर में BJP विधायक के पोते ने की आत्महत्या, लॉ की पढ़ाई करने आया था; सुसाइड नोट में लिखी ये बात
One Comment