राष्ट्रीय

इनकम टैक्स का बड़ा एक्शन: दिल्ली से लेकर उत्तराखंड तक… देशभर में कई जगहों पर की छापेमारी; जानें क्या है मामला

देशभर में आज इनकम टैक्स विभाग एक्शन में नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि पॉलिटिकल फंडिंग मामले में देशभर के 50 से ज्यादा ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली से लेकर उत्तराखंड और राजस्थान जैसे राज्यों में आईटी की टीमें पहुंचीं हैं। कहा जा रहा है कि मिड डे मील में कमाई करने वाले भी IT के राडार पर हैं।

राजस्थान के मंत्री पर आईटी रेड

राजस्थान में मिड डे मील में कमाई करने वालों पर इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है। अशोक गहलोत सरकार में गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव और मिड डे मील कारोबारी समूह पर छापा पड़ा है। कुल 53 जगहों पर अब तक आईटी की टीमें पहुंचीं हैं। करीब 300 से अधिक पुलिसकर्मी आयकर रेड में शामिल हैं। जयपुर जिले के कोटपुटली में भी छापेमारी की गई है।

बेंगलुरु में भी आईटी छापेमारी की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां के मनिपाल ग्रुप पर भी IT का छापा पड़ा है। बेंगलुरु में 20 से ज्यादा जगहों पर IT की तलाश जारी है, सभी पर टैक्स चोरी का आरोप है।

टैक्स चोरी करने और करोड़ो रूपए के फर्जीवाड़े का मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजनीतिक पार्टियों के नाम पर चंदा उगाही से जुड़े मामले में फर्जीवाड़े को अंजाम देने वालों के खिलाफ इनकम टैक्स विभाग ने ये कार्रवाई की है। ये मामला टैक्स चोरी करने और करोड़ो रूपए के फर्जीवाड़े का है। जानकारी के मुताबिक उत्तरप्रदेश, दिल्ली, मध्यप्रदेश , छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में ये छापेमारी चल रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button