भोपालमध्य प्रदेश

औरंगाबाद से लापता हुई यूट्यूब स्टार इटारसी स्टेशन पर मिली, पिता की डांट से नाराज होकर घर से भाग गई थी

महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर से लापता हुई मशहूर यूट्यूब स्टार ‘बिंदास काव्या’ मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के इटारसी रेलवे स्टेशन पर मिली है। दरअसल, 17 साल की यूट्यूब स्टार को पिता ने डांट दिया तो वह गुस्से में आकर घर से भाग गई। सूचना मिलने पर इटारसी जीआरपी ने स्टेशन पर जब नाबालिग की तलाश की तो वह कुशीनगर ट्रेन के स्लीपर कोच में बैठी मिली।

पिता की डांट से नाराज होकर उठाया कदम

जानकारी के मुताबिक, पिता की डांट से नाराज होकर यूट्यूब गर्ल बिंदास काव्या 9 सितंबर को घर से चली गई थी। कई जगह खोजबीन करने के बाद भी जब नाबालिग का कहीं पता नहीं चला तो परिजनों ने वहां के छावनी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद औरंगाबाद और भुसावल पुलिस की सूचना पर इटारसी जीआरपी ने कुशीनगर एक्सप्रेस से काव्या को बरामद किया। पूछे जाने पर युट्यूबर गर्ल ने बताया कि नाराज हो कर वह घर से चली गई और उसने अपना मोबाइल फोन अपने पास नहीं रखा था।

माता-पिता के पहुंचते ही गले लग कर रोने लगी लड़की

ट्रेन के स्लीपर कोच में बैठी मिली नाबालिग

भोपाल रेल एसपी हितेश चौधरी ने बताया कि औरंगाबाद पुलिस ने सूचना दी थी कि 17 साल की यूट्यूब स्टार जो औरंगाबाद से लापता हुई है संभवत वह कुशीनगर एक्सप्रेस में बैठी है। इटारसी स्टेशन पर जब ट्रेन के स्लीपर कोच में चेक किया तो नाबालिग बैठी मिली। चाइल्डलाइन की मदद से नाबालिग को थाने लाया गया। जिसके बाद नाबालिग के परिजनों को सूचना दी गई। देर रात उसके परिजन इटारसी पहुंचे और उन्हें उनकी बेटी को सौंप दिया गया।

ये भी पढ़ें- इटारसी में कोयले से भरी मालगाड़ी ट्रैक से उतरी, देखें Video

परिजनों ने पुलिस और मीडिया को दिया धन्यवाद

लड़की के माता पिता ने औरंगाबाद पुलिस, इटारसी जीआरपी और मीडिया को धन्यवाद दिया है। उनका कहना है कि पुलिस और मीडिया की मदद से हमारी बेटी हमें मिल गई है। बता दें कि यूट्यूब स्टार के 45 लाख फॉलोअर्स हैं।

ये भी पढ़ें- मुरैना में ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल को भीड़ ने पीटा, लोडिंग वाहन को रोकने पर हुआ विवाद; देखें VIDEO

 

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button