भोपालमध्य प्रदेश

इटारसी में कोयले से भरी मालगाड़ी ट्रैक से उतरी, देखें Video

मध्यप्रदेश के इटारसी रेलवे जंक्शन के पास कोयले से भरी मालगाड़ी पटरी से उतर गई। बुधवार सुबह करीब 9.30 बजे बड़ा हादसा होने से टल गया। जिसके बाद यार्ड में बायपास-1 और बायपास-2 ट्रैक बंद हो गया। हालांकि, इससे पैसेंजर ट्रेन के ट्रैफिक पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।

100 मीटर तक गिट्टी पर घिसटे पहिए

जब इटारसी में कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी का एक पहिया बेपटरी हुआ, तब पहिए पटरी से उतरकर करीब 100 मीटर तक गिट्‌टी पर घिसटते रहे। कैरिज एंड वेगन स्टाफ के टेक्नीशियन प्रकाश पाल और गौरव पंथी ने जब मालगाड़ी को डगमगाते देखा और पटरी पर पहियों के घर्षण की अजीब-सी आवाज सुनी, तो उन्‍होंने दौड़ लगाकर ट्रेन रुकवाई।

खंडवा से आमला जा रही थी मालगाड़ी

मालगाड़ी क्रमांक 27828 खंडवा से आमला की ओर जा रही थी। बता दें कि ये एक कोयला गाड़ी थी। जिसका एक रैक खाली था और ट्रेन स्लो स्पीड में थी। इंजन से 29वां कोच उतर गया। फिलहाल रेलवे के अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं कि ये हादसा कैसे हुआ।

ये भी पढ़ें- टीकमगढ़ : मां और तीन बच्चियों के शव कुएं में मिले, इलाके में हड़कंप मचा

संबंधित खबरें...

Back to top button