
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड से दुखद खबर सामने आई है। दिग्गज फिल्ममेकर राजकुमार कोहली (Rajkumar Kohli) का निधन हो गया है। उन्होंने मुंबई के जुहू इलाके स्थित अपने घर में 95 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। जानकारी के मुताबिक, उनका निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है। वे अपने घर के बाथरूम में मृत पाए गए।
बाथरूम में आया हार्ट अटैक
फिल्ममेकर राजकुमार कोहली का निधन 24 नवंबर की सुबह 8 बजे हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे सुबह नहाने के लिए बाथरूम में गए थे। बहुत देर तक जब वे बाथरूम से बाहर नहीं निकले तो बेटे अरमान कोहली ने दरवाजा तोड़ा। दरवाजा तोड़ने पर राजकुमार कोहली बाथरूम के फर्श पर गिरे हुए बेहोशी की हालत में मिले। इसके बाद राजकुमार को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इन फिल्मों का किया निर्देशन
राजकुमार कोहली ने कई बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन किया है। साथ ही उन्होंने कई फिल्में प्रोड्यूस भी की हैं। कहानी हम सब की, ‘नागिन’, मुक़ाबला, ‘जानी दुश्मन’, ‘बीवी नौकर का’, ‘बदले की आग’, ‘जीने नहीं दूंगा’, ‘राज तिलक’, औलाद के दुश्मन,’बीस साल बाद’ जैसी कई फिल्में उन्होंने डायरेक्टर की हैं। इनमें से ‘नागिन’ और ‘जानी दुश्मन’ सबसे बड़ी हिट थी। राजकुमार कोहली ने अपने करियर की शुरुआत साल 1963 में बतौर प्रोड्यूसर के रुप में की थी। साल 1963 में उन्होंने पंजाबी फिल्म ‘पिंड दी कुड़ी’ को प्रोड्यूस किया था।
बेटे को इस फिल्म से किया था लॉन्च
राजकुमार कोहली ने अपने बेटे अरमान कोहली को साल 1992 में ‘विरोधी’ नाम की फिल्म से लॉन्च किया था। जहां एक ओर राजकुमार कोहली का बॉलीवुड में दबदबा था तो वहीं उनके बेटे अरमान कोहली कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। अरमान कोहली को पिछली बार फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में देखा गया था।
(इनपुट – सोनाली राय)
One Comment