
भोपाल। शनिवार को भोपाल की महिला डॉक्टर रिचा का अंतिम संस्कार कर किया गया। उनका शव शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में अपने ही घर पर पाया गया था। पुलिस ने मामले को सुसाइड के तौर पर देखा है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद जांच के अगले कदम तय करने की बात की। हालांकि, डॉक्टर रिचा के पिता विनोद चंद्र पांडे ने उनके दामाद पर गंभीर आरोप लगाए हैं, और इसे हत्या का मामला बताते हुए कई चौंकाने वाले राज उजागर किए हैं।
सुसाइड या हत्या?
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या जैसा प्रतीत हो रहा है। टीआई लोकेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मामला पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएगा। हालांकि, रिचा के पिता का कहना है कि उनकी बेटी को कुछ समय से दामाद की संदिग्ध गतिविधियों का पता चल गया था और वह इसका खुलासा करने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो गई।
दामाद पर लगाए सेक्स रैकेट चलाने के आरोप
रिचा के पिता ने आरोप लगाया कि दामाद अभिजीत का आचरण बेहद संदिग्ध था और वह सेक्स रैकेट चला रहा था। विनोद चंद्र पांडे ने कहा कि उनकी बेटी को दामाद की गतिविधियों के बारे में जानकारी मिल गई थी। वे बताते हैं कि दामाद के क्लीनिक पर अक्सर किन्नर आते थे, जो उसकी संदिग्ध गतिविधियों की ओर इशारा करता था।
पिता से आखिरी बार बात हुई
रिचा के पिता ने बताया कि गुरुवार रात 11:15 बजे उनकी बेटी से आखिरी बार बात हुई थी। तब उन्होनें रिचा को उसे पेट में दर्द की बात बताई, तो उसने एक दवा का नाम सुझाया। दामाद अभिजीत ने भी उसी फोन से बात की और कुछ दवाइयों के नुस्खे बताए। इसके बाद, एक घंटे बाद रिचा ने अपने बेटे हिमांशु को एक पिनकोड (पासवर्ड) भेजा, जिसे बेटे ने नहीं समझा। शुक्रवार को रिचा की मौत के बाद, यह पता चला कि वही पिनकोड उसका फोन पासवर्ड था।
दहेज की मांग करता था दामाद
रिचा के पिता ने यह भी खुलासा किया कि दामाद ने अपनी पत्नी से घर दिलाने के नाम पर 3 करोड़ रुपये की मांग की थी। जब यह मांग पूरी नहीं हो पाई, तो रिचा को मानसिक रूप से परेशान किया जाता था। इसके साथ ही, दामाद अक्सर देर से घर लौटता था और कई दिनों तक बिना बताए गायब हो जाता था। रिचा, अपने परिवार की शांति के लिए इन बातों को छुपाए रखती थी, ताकि उनके माता-पिता को कोई तनाव न हो।
बिस्तर पर मिले इंजेक्शन
रिचा पांडे की लाश के करीब ही बेडरूम में पुलिस को इंजेक्शन मिले हैं। एनेस्थीसिया के इंजेक्शन लेने के बाद पुलिस इसे सुसाइड का मामला मान रही है। पुलिस का कहना है कि नव विवाहिता की मौत से जुड़ा केस होने के कारण आगे की जांच एसीपी करेंगे। परिजनों के बयानों और पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अंतिम संस्कार में ससुराल वाले गायब
शनिवार दोपहर डॉक्टर रिचा का शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। इस दौरान रिचा के मायके पक्ष के लोगों के साथ बड़ी संख्या में डॉक्टर मौजूद थे। लेकिन उसके ससुराल से कोई नहीं आया। फोन पर भी किसी ने खबर नहीं ली।
ये भी पढ़ें- Aaj ka Rashifal 23 March 2025 : रविवार का दिन सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा, पढ़ें दैनिक राशिफल
One Comment