ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

इंदौर : विधायक रमेश मेंदोला का फर्जी फोटो वायरल, हाथों में गृह एवं परिवहन मंत्री की नेम प्लेट… पुलिस में की शिकायत

इंदौर। विधायक रमेश मेंदोला का इंदौर में एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसको लेकर जब उनको जानकारी मिली तो वे दांग रह गए। उन्होंने तत्काल आईटी सेल के पुलिस अफसरों से बात की। पुलिस ने तत्काल इस मामलें की जांच शुरू कर दी है। मामला मंत्रिमंडल के गठन से जुड़ा हुआ है।

चार राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद रमेश मेंदोला इंदौर विधानसभा दो से सर्वाधिक मतों से चुनाव जीतने वाले उम्मीदवारों में नंबर एक पर है। मेंदोला चुनाव में एक लाख सात हजार सैंतालीस वोट से चुनाव जीते हैं। उसके बाद से ही उनके समर्थकों में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि इस बार उनको मंत्री जरूर बनाया जाएगा। पिछली बार भी उन्हें मंत्री बनाने की खबरें चले थी। वहीं अभी भाजपा ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का फैसला नहीं किया है।

डीप फेक फोटो वायरल

इसी बीच रमेश मेंदोला का डीप फेक फोटो वायरल हो रहा है, यह फोटो गाड़ियों की नंबर प्लेट लिखने वाली दुकान का बताया जा रहा है, जिसमें विधायक मैंदोला भी खड़े हैं। गले में हार और दुपट्टा पहने हुए मेंदोला के हाथ में एक बड़ी तख्ती है, जिस पर लिखा है जय गिरनार भवन, पंडित रमेश मेंदोला गृह एवं परिवहन मंत्री (मध्य प्रदेश सरकार), विधायक क्षेत्र क्रमांक दो। साथ ही नीचे मिलने का समय 24 घंटे 365 दिन नंदानगर, इंदौर। नाम प्लेट के साइड में ए टू जेड मिलान आर्ट्स लिखा है। जब इस पूरे मामलें की जानकारी विधायक रमेश मेंदोला को मिली तो उन्होंने पुलिस अफसरों से बात की। रमेश मेंदोला ने कहा की ये फर्जी फोटो है। इस मामले की मैंने शिकायत कर दी है। मेंदोला बोले की मैं पार्टी का साधारण कार्यकर्ता हूं। पार्टी ने मुझे जब जो काम सौंपा मैंने पूरा किया है। पार्टी मुझे जो जवाबदारी देगी वह काम में करूंगा।

फोटो में बताया गृह और परिवहन मंत्री

फोटो में रमेश मेंदोला को गृह और परिवहन मंत्री बताया गया है। रमेश मेंदोला की नेम प्लेट के साथ यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि समर्थकों ने रमेश मेंदोला को जो नेम प्लेट दी है, उस पर गृह एवं परिवहन मंत्री लिखा है। इसी नेम प्लेट पर नीचे लिखा है कि मिलने का समय 24 घंटे, 365 दिन, नंदा नगर निवास। फोटो में दिख रहा है कि वे भी इस नेम प्लेट को देखकर मुस्कुरा रहे हैं।

विधायकों ने तोड़े जीत के पुराने रिकॉर्ड

भाजपा के ज्यादातर उम्मीदवारों ने अपने पुराने रिकॉर्ड को ही तोड़ दिया और रमेश मेंदोला तो मप्र में मेधावी विधायक के रूप में टॉपर बने। वहीं कैलाश विजयवर्गीय भी आज तक 50 हजार का आंकड़ा पुरानी 6 विधानसभा लड़ने के बाद नहीं छू पाए थे। उन्होंने भी 50 हजार का आंकड़ा छूकर रिकॉर्ड बना लिया। वहीं गोलू शुक्ला पहली बार चुनाव जीते और मालिनी गौड़ ने अपना एवं अपने पति लक्ष्मण सिंह गौड़ की विधानसभा जीत का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया। वहीं महेन्द्र हार्डिया जरूर अपने रिकॉर्ड से पीछे रहे, लेकिन उषा ठाकुर जो पहली बार विधायक 28 हजार के करीब जीतकर विधानसभा 1 से भल्लू यादव को हराकर बनी थी, उन्होंने भी अपना रिकॉर्ड तोड़ा। तुलसी सिलावट ने उपचुनाव में पहली बार 52 हजार की जीत का स्वागत चखा था, लेकिन अपने ही इस जीत के जायके को और बढ़ाकर रिकॉर्ड बनाया।

मनोज पटेल जरूर पहले की जीत से कम जीते हैं। वहीं मधु वर्मा पिछली बार 5 हजार वोट से चुनाव हारे थे, लेकिन इस बार जीतू पटवारी को 35 हजार के अंतर से चुनाव हरा दिया। वहीं राजेश सोनकर ने सांवेर में तुलसी सिलावट को हराकर 18 हजार से जीत हासिल की थी, लेकिन अब सोनकच्छ जाकर 25 हजार से अधिक की जीत दर्ज कर ली।

मेंदोला ने सबसे अधिक वोटों दर्ज की जीत

एमपी विधानसभा चुनाव में इंदौर की दो नंबर विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार रमेश मेंदोला ने प्रदेश में सबसे ज्यादा वोटों से जीत दर्ज कराई है। उन्हें कुल 1 लाख 7 हजार 47 वोट की बढ़त लेकर कांग्रेस के चिंटू चौकसे को हराया है। इंदौर जिले की 9 सीटों में इस बार सबसे कम वोटिंग 67.45 दो नंबर में हुई थी। इसके बावजूद सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बना है। इससे पहले मेंदोला ने वर्ष 2013 में प्रदेश में सबसे ज्यादा वोटों से जीत दर्ज कराई थी। तब उन्हें 91241 की लीड़ मिली थी। वर्ष 2008 में सुरेश सेठ को मेंदोला ने 39 हजार 937 वोटों की बढ़त से हराया था। वर्ष 2018 में 71 हजार 11वोटों से चुनाव जीते थे। तीसरे नंबर पर बुधनी से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह तगड़ी लीड लेकर चुनाव जीते। उन्हें इस बार 1,04974 वोटों की लीड़ मिली। मेंदोला ने इस चुनाव में पहले राउंड में ही पांच हजार वोटों की बढ़त ली थी और फिर अंतिम राउंड तक पीछे मुड़कर नहीं देखा।

(रिपोर्ट- हेमंत नागले)

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button