अंतर्राष्ट्रीय

Russia-Ukraine War : यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का दावा- रूसी सेना ओडेसा पर बमबारी की तैयारी कर रही

रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का कहना है कि रूस की सेना यूक्रेन के बंदरगाह शहर ओडेसा पर बमबारी की तैयारी कर रही है।

2135 भारतीयों को देश वापस लाया

नागर विमानन मंत्रालय के मुताबिक, ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन के पड़ोसी देशों से 11 विशेष उड़ानों के द्वारा आज 2,135 भारतीयों को देश वापस लाया गया है। इसके साथ ही 22 फरवरी 2022 को विशेष उड़ानें शुरू होने के बाद से अब तक 15,900 से अधिक भारतीयों को वापस लाया जा चुका है।

रूस का दावा- यूक्रेन के विमानों को मार गिराया

रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि पिछले एक दिन में रूस ने यूक्रेन के जिटोमिर क्षेत्र में चार Su-27 और एक मिग-29 विमान, रेडोमिशल क्षेत्र में Su-27 और Su-25 और निजिन क्षेत्र में एक Su-25 विमान को मार गिराया है।

2 बच्चों समेत 3 की मौत

रूस की ओर से की गई गोलीबारी में यूक्रेन के इरपिन में तीन आम नागरिकों की मौत की खबर है। यूक्रेनी मीडिया के मुताबिक मारे गए लोगों में दो बच्चे शामिल हैं।

यूक्रेन का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह

रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रूसी सेना लगातार हमले कर रही है। यूक्रेन के S-300 एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया है। इसके साथ ही कहा कि रूस ने विशेष अभियान के दौरान 2,203 सैन्य ठिकानों को उड़ा दिया।

खारकीव का मुख्य मार्केट तबाह हो गया

रूसी हमले में तबाह हुआ खारकीव का मार्केट

रूसी हमलों से यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में तबाही का मंजर है। यहां Novosaltivsky मार्केट रूस के हवाई हमलों में तबाह हो गया।

खारकीव में तबाही का मंजर

अब तक 1 मिलियन लोगों ने यूक्रेन छोड़ा

संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, यूक्रेन संकट के बीच अब तक एक मिलियन लोगों यूक्रेन छोड़कर निकल चुके हैं। उनके साथ और लोगों के भी जाने की संभावना है।

बुडापोस्ट में एक कंट्रोल रूम स्थापित

हंगरी में भारतीय दूतावास की ओर से जानकारी दी गई है कि यूक्रेन से भारतीयों को निकालने के लिए बुडापेस्ट में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। वहीं दूतावास की ओर से हंगरी-यूक्रेन सीमा पर टीमों को तैनात किया गया है। 150 से अधिक स्वयंसेवक भी भारतीयों को निकालने में मदद कर रहे हैं।

खारकीव में एयर स्ट्राइक

रूसी सेना ने एक बार फिर से खारकीव को निशाना बनाया है। वहां रूसी सेना ने एयर स्ट्राइक की है। बता दें कि इसकी वजह से वहां कई इमारतों में आग लग गई है।

ये भी पढ़ें- LAC पर तनाव के बीच China ने बढ़ाया रक्षा बजट, क्या भारत के लिए है खतरा?

यूक्रेन के दो शहरों में आज भी सीजफायर

जानकारी के मुताबिक, युद्ध के बीच आम नागरिकों को निकालने के लिए रूस ने आज भी सीजफायर का एलान किया है। रूस की ओर से जानकारी दी गई है कि रविवार को भी मारियोपोल और वोल्नोवाखा में सीजफायर रहेगा, जिससे लोग दूसरी जगहों पर जा सकें।

ये भी पढ़ें- Russia-Ukraine War : यूक्रेन के राष्ट्रपति भवन तक पहुंचे रूसी रॉकेट, जेलेंस्की बोले- अगर यूक्रेन नहीं बचा तो यूरोप भी नहीं बचेगा

यूक्रेन पर परमाणु हथियारों के दस्तावेज नष्ट करने का आरोप

रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग के बीच एक रूसी अधिकारी ने दावा किया है कि यूक्रेन ने परमाणु हथियारों के निर्माण संबंधी दस्तावेजों को नष्ट कर दिया है।

रिहायशी इलाकों पर बम गिरा रहे रूसी सैनिक

चेर्निहाइव क्षेत्रीय सैन्य प्रशासन के अध्यक्ष व्याचेस्लाव चौस ने कहा कि रूसी सैनिक किलेबंदी और सैन्य-औद्योगिक सुविधाओं के लिए चेर्निहाइव के रिहायशी इलाकों पर बम गिरा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Russia-Ukraine War : 3 हजार अमेरिकी नागरिक भी यू्क्रेन के लिए उठाएंगे हथियार, पुतिन को हराने के लिए जॉनसन ने बनाई छह सूत्रीय योजना

संबंधित खबरें...

Back to top button